कवर्धा – विजय शर्मा ने निर्वाचन उपरांत कहा यह पुरा चुनाव कवर्धा के लिए मुक्ति संग्राम था जिसे जनता ने लड़ा ,जन आंदोलन की तरह गाँव गाँव से लोगो ने भय, भ्रष्टाचार औऱ दबाव की राजनीति से मुक्त कराने के लिए मतदान किया है । उन्होंने कहा मैं कवर्धा की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ उन्होंने अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी । मतदान का प्रतिशत बता रहा है लोगो के अंदर बदलाव को लेकर उत्सुकता थी । जनता जनार्दन के भावना के अनुरूप परिणाम आएगा ।