BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धापंडरियापांडातराईबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

उचित मूल्य की दुकानों में चावल की स्टॉक कम , कब होगी जिम्मेदारों से वसूली

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , सार्वजनिक वितरण (आईएम-पीडीएस) के एकीकृत प्रबंधन की योजना के तहत “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के माध्यम से एनएफएसए राशन कार्ड धारकों की देशव्यापी पोर्टेबिलिटी का कार्यान्वयन शुरू किया गया है, जो प्रवासी एनएफएसए लाभार्थियों को किसी भी मेले से अपने खाद्यान्न उठाने में सक्षम बनाता है और अपनी पसंद की मूल्य दुकान एफ पी एस में स्थापित ई पोस डिवाइस पर बायोमेट्रिक/आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से जाने के बाद, अपने गांव , जिला , प्रदेश या देश में जारी अपने मौजूदा/समान राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है। “वन नेशन वन राशन कार्ड” के तहत वितरण जुलाई, 2020 से शुरू हो गया है।
योजना का लाभ 
सार्वजनिक वितरण (आईएम-पीडीएस) के एकीकृत प्रबंधन की योजना के तहत “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के माध्यम से एनएफएसए राशन कार्ड धारकों की देशव्यापी पोर्टेबिलिटी का कार्यान्वयन शुरू किया गया है, जो प्रवासी एनएफएसए लाभार्थियों को किसी भी उचित मूल्य की दुकानों से अपने खाद्यान्न उठाने में सक्षम बनाता है और अपनी पसंद की मूल्य दुकान FPS में स्थापित ePoS डिवाइस पर बायोमेट्रिक/आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से जाने के बाद, अपने गृह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में जारी अपने मौजूदा/समान राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है।
कुपोषण दूर करने की योजना पर लगा रहा विराम 
छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बच्चों में कुपोषण और एनीमिया की स्थिति को दूर करने के मद्देनजर तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से प्राथमिकता वाले परिवारों को फोर्टिफाइड चावल वितरण का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया । जो प्रदेश के सभी जिलों में माह एक अप्रैल 2023 से फोर्टिफाइड चावल वितरण शुरुआत किया है लेकिन कबीरधाम जिला में अधिकांश उचित मूल्य दुकान के संचालकों के द्वारा खुला बाजार से चावल खरीद कर बेच रहे है जिसपर जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं।
पंडरिया में हजारों क्विटल की सार्टेज 
कबीरधाम जिले के सबसे बड़े विकासखंड में हजारों क्विटल चावल की कमी उचित मूल्य की दुकानों पर है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार कुछ दुकानों के लिए आर सी सी जारी किया है जिसमे संचालन एजेंसी का नाम ,सेवा सह समिति नरौली , जय माँ अंगारमोती महिला स्व सहायता समूह रूसे , ग्राम पंचायत दमगढ़ , जय लक्ष्मी सेवा सहकारी समिति मलकछरा,
ग्राम पंचायत खैरझिटी नया
, विकास महिला स्व सहायता समूह मंझोली शामिल हैं इन पांचों दुकानों में 1099.29 क्विटल चावल की कमी है ।
जिम्मेदार मौन 
खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकानों का नियमित निरीक्षण नही किया है जिसके चलते संचालन एजेंसी बे परवाह होकर गड़बड़ी करते गया । पंडरिया विकासखंड के केवल पांच दुकानों के लिए वसूली की कार्यवाही किया जा रहा है अन्य दुकानों में भी चावल की कमी है। जिम्मेदार अधिकारी समय समय पर दुकानों की भौतिक सत्यापन किया करते तो आज यह स्थिति निर्मित नही होता । लोगो में चर्चा है कि जिम्मेदार अधिकारी केवल वसूली करने में ही मस्त रहे ।

Related posts

छठवे चक्र में भावना आगे और छठवें में विजय की आगे 

bpnewscg

आबकारी ,जुआ, सट्टा ,एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही

bpnewscg

दिग्विजय ने साधा शाह-शिवराज पर निशाना: बोले- दीपिका पादुकोण ने किस रंग के कपड़े पहने, ये दिखा; हनुमान जी के सामने फूहड़ डांस नहीं

cradmin

Leave a Comment