BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धापंडरियापांडातराईबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

बिजली विभाग का कर्मचारी ने दो साल पहले लव मैरिज फिर चरित्र में शंका फिर बिजली करेंट लगाकर पत्नि को उतारा मौत का घाट , अब पहुंचा जेल 

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
नाम आरोपी :- धनुक बर्मन पिता संतकुमार बर्मन जाति सतनामी उम्र 22 साल निवासी लालपुर कला थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम छ.ग.
नाम मृतिका :- श्रीमती चंद्रकांता बर्मन पति धनुक बर्मन उम्र 23 साल निवासी-लालपुर कला थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम छ.ग.
विवरण :- प्रार्थी संतकुमार पिता पूरन बर्मन उम्र 45 साल साकिन लालपुर कला थाना पाण्डातराई हमराह ग्राम कोटवार के थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बहु मृतिका रात को कमरे का गेट बंद कर सोये थी की आज दिनांक 21.08.24 को सुबह 6.30 बजे आवाज़ देने और चिल्लाने पर नहीं उठने पर कमरा का दरवाजा तोडकर अंदर देखा की बहू मृतिका अपने कमरे के पलंग पर सोई हुई है जिसे उठाने पर नहीं उठने पर पास में जाकर देखना जो घर के अंदर बिजली का बोर्ड उसके ऊपर गिरा होना जो बिजली के कनेक्शन को बाहर से काटना मौके पर देखने पर मृतिका की मृत्यु होना पाया जाना कि सूचना पर मर्ग सदर कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, श्री रविन्द्र कुर्रे तहसीलदार कुण्डा के द्वारा शव पंचनामा कार्यवाही किया गया, मृतिका चंद्रकांता का पोस्टमार्टम PHC पाण्डातराई के डाक्टर शालिनी टंडन के द्वारा किया गया, मृतिका के शव का पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें डाक्टर द्वारा बिजली करंट से मृत्यु होना लेख किया गया है, मर्ग जांच के दौरान मृतिका के पिता, भाई, स्वतंत्र गवाह, मृतिका के पति धनुक बर्मन, मृतिका के ससुर-सास का कथन लिया गया जिसमें तथ्यों में विरोधाभाष पाया गया जिस पर जांच में आये तथ्यों से श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, पुष्पेन्द्र बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी को अवगत कराया और दिशा-निर्देश प्राप्त कर मृतिका के पति धनुक बर्मन से पुन: बारिकी से पूछताछ किया गया, जिसके आधार पर यह पाया गया कि मृतिका श्रीमती चंद्रकांता बर्मन और आरोपी पति धनुक बर्मन 02 साल पहले लव मैरिज शादी किये है, दोनो एक ही गांव-समाज के रहने वाले है, दोनों का घर 50 मीटर के आस-पास है आरोपी धनुक बर्मन ठेकेदारी में सी.एस.पी.डी.सी.एल. कुम्ही फिडर में काम करता है, मृतिका शादी होने से पहले आरोपी के घर में घुस गई थी जो समाज के लोगों के द्वारा कहने पर दोनो का शादी हुआ। शादी होने के बाद से ही दोनों का दाम्पत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा था बाल-बच्चा नहीं हुआ है, आरोपी धनुक बर्मन अपनी मृतिका पत्नि चंद्रकांता के चरित्र के ऊपर शक करता था शादी के पहले भी शक करता था इसलिये अनमने मन से शादी किया था। दिनांक घटना- 20.08.2024 के रात्रि दोनो पति-पत्नि कमरे में जब सोने गए तब आरोपी अपनी पत्नि की चरित्र शंका पर झगडा-विवाद किया जिस पर आरोपी ने अपनी पत्नि को 3-4 झापड मारा और अपनी पत्नि को अपनी जिंदगी से हमेशा-हमेशा के लिये हटाने की प्लानिंग करते हुये सो गया कि रात्रि लगभग 2.00 बजे उठकर जब उसकी पत्नि गहरी नींद में थी तभी सोचे हुये प्लानिंग के तहत अपनी पत्नि चंद्रकांता को जान से मारने की नियत से बिजली करंट वायर से दोनो पैर में बिजली करंट दिया पत्नि छटपटाई आवाज नहीं निकाल पाई वायर को हटाकर आरोपी अपनी पत्नि को मरी है या नहीं मरी है सोचकर उसका गला दबाया और कंबल ओढा दिया, वायर और बिजली बोर्ड को इस तरीके से बिस्तर में फैला दिया ताकि लगे पत्नि की करंट लगने से मौत हुई है। उसके बाद आरोपी द्वारा उस कमरे से निकलकर दरवाजा से लगे दिवाल में बने छेद में हाथ घुसाकर अंदर से सिटकनी लगा दिया और बाहर खाट बिछाकर सो गया। आरोपी धनुक बर्मन पिता संतकुमार बर्मन उम्र 22 साल निवासी-लालपुर कला थाना पाण्डातराई का उक्त कृत्य अपराध धारा – 103(1), 238(क) बी.एन.एस. का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है l आरोपी को गिरफ़्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l

Related posts

यात्री बसों पर परिवहन विभाग की लगातार कार्यवाही जारी, 15 बसो पर मोटरयान अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

Bhuvan Patel

‘बेटी बचाओ बेटी बढाओं’’योजना अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

Bhuvan Patel

नए साल की शुरुआत के लिए कबीरधाम जिले में ही कई रमणीय स्थल

Bhuvan Patel

Leave a Comment