BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धापंडरियाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

शराबी पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, बेटी का रेता गला फिर खुद पिया जहर

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा। जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम रेंहुटा से एक सनसनी खेज और दर्दनाक वारदात सामने आई है। जिसमें एक शराबी पिता ने अपनी करीब 20 वर्षीय बेटी का गला रेतकर गंभीर रूप से घायल कर दिया वहीं अपने 10 वर्षीय बेटे का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने स्वयं भी आत्महत्या करने की नियत से जहर सेवन कर लिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कुण्डा पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवति और उसके पिता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है गया है। इस संबंध में कुण्डा थाना प्रभारी महेश प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी गुरूवार की सुबह आरोपी के पड़ोसियों के जरिए मिली और तत्काल पुलिस ने ग्राम रेंहुटा पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवति को जिला अस्पताल दाखिल कराया। श्री ने बताया कि बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे ग्राम रेंहुंटा निवासी रामफल साहू नाम के व्यक्ति ने अपने घर में ही अपनी बेटी मनीषा साहू आयु 20 वर्ष का गला अज्ञात कारणों के चलते टंगिया अथवा किसी धारदार हथियार से रेत दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। श्री प्रधान ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गंभीर रूप से घायल बेटी को घर में ही बंद कर तथा अपने 10 वर्षीय पुत्र को रातों रात अपने साथ लेकर भाग गया और घर से करीब दो ढाई किलो मीटर दूर जाकर उसने अपने पुत्र की भी गला दबाकर हत्या कर दी और स्वयं भी आत्महत्या करने की नियत से जहर खा लिया। इधर ग्राम रेंहुंटा पहुंची पुलिस पीड़िता को अस्पताल दाखिल कराने के बाद आरोपी रामफल की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसे घटर करीब दो ढाई किलो मीटर दूर रामफल के बच्चे का शव मिला और पुलिस ने रामफल को भी दबोच लिया। लेकिन जहर सेवन के बाद उसकी हालत भी खराब थी। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया दिया था। तथा बच्चे का शव बरामद मर्ग कायम कर लिया गया है। वहीं आरोपी के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभी तक पिता द्वारा इस हृदय विदारक घटना को अंजाम देने की वजह सामने नहीं आ पाई है।

Related posts

मुकेश साहू को चालीस पौवा शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा 

bpnewscg

भोरमदेव महोत्सव में  छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत के साथ हिन्दी जगत के कलाकारों से सजेगा महफिल 

bpnewscg

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कबीरधाम जिले के विकास के लिए 118 करोड़ 24 लाख 16 हजार रूपए की लागत से 154 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया

bpnewscg

Leave a Comment