BP NEWS CG
Breaking Newsअन्यकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

कांदावानी में जनमन योजना से बन रहे आवास , बैगा समुदाय में खुशी की लहर 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , पंडरिया विकासखंड के बीहड़ वनांचल ग्राम पंचायत कांदावानी में आवास निर्माण करना शासन प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती था क्योंकि पूर्व में बहुत से लोगो ने आवास निर्माण करने के लिए हितग्राहियों को ठग कर राशि लेकर गायब हो जाते थे लेकिन प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवास को सरपंच सचिव और रोजगार सहायक ने व्यक्ति गत रुचि लेकर हितग्राहियों का सहयोग कर रहे हैं जिसके चलते जनजाति समुदाय के लोगो का पक्का मकान बन रहा है। प्रधानमंत्री ने जनजाति समुदाय के लोगो को जनमन योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों को विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के पीवीटीजी परिवारों को आवास की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस प्रकार पीएम जनमन आवास योजना लाभार्थियों के जीवन में न केवल सुधार ला रहा है, बल्कि पक्के मकान के सपनों को साकार करने का अवसर भी प्रदान कर रहा है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की एक नई दिशा मिल रही है, जिससे समाज के विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग को ऊपर लाने का काम किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों के प्रत्येक व्यक्ति के सिर पर एक पक्का छत हो और उसका जीवन सुकून से भरा हो, यही पीएम जनमन आवास योजना का उद्देश्य है। योजना अंतर्गत पीवीटीजी परिवारों के लिए स्वीकृत किया जा चुका है। परिवारों के लिए आवास बनाने के लिए किश्त की राशि भी जारी की जा रही है। जिससे मकान बनाने का कार्य तेजी से जारी है। फलस्वरूप आवास का कार्य समय अवधि में पूर्ण हो रहे है। साथ ही हितग्राहियों को घर निर्माण अवधि में मनरेगा के माध्यम से दैनिक रोजी पाने की भी सुविधा मिल रही है। इसके अलावा आवास के साथ नल जल कनेक्शन, बिजली कनेक्शन एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने की भी सुविधा मिल रही है।
पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत पक्के मकान की सुविधा पाने वाले हितग्राहियों ने बताया कि हम बेहद खुश हैं।
कांदावानी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम वाहपानी में जनमन योजना अंतर्गत आवास हितग्राही सुख सिंह ने बताया कि पहले हमारा परिवार झोफड़ी में रहता था जिससे हमारे मन में हमेशा जहरीली कीड़े मकोड़े के काटने का डर बना हुआ रहता था लेकिन आवास आने से हमारा परिवार बेहद खुश हैं। पैसा मेरे बैक खाता में आता है जिसे निकालने के लिए कुई कुकदुर जाना पड़ता है और मकान निर्माण की सामग्री भी वही से खरीद कर लाते है। समान खरीदी करने में सचिव और रोजगार सहायक भरपूर सहयोग करते है।
मौजीराम बैगा ने बताया कि जनमन योजना अन्तर्गत आवास स्वीकृत हुआ और उसे बनाने में हमारा पूरा परिवार लगा हुआ है। यदि सरकार हमे पक्का मकान बनाने में मदद नही करते तो हम कच्ची मकान में ही रहना पड़ता है । हमारा आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है जिसके चलते दुकानदार उधारी में मकान बनाने के लिए समान नही दे रहा था तो सरपंच सचिव और रोजगार सहायक ने समान दिलवाकर सहयोग किया है ।
ग्राम पंचायत कांदावानी के पारा टोला भलिनदादर निवासी दुखू राम ने बताया कि मेरा परिवार की स्थिति काफी कमजोर था और हमारे द्वारा सौर ऊर्जा के लिए बने सरकारी भवन के दीवार से परछी बनाकर रहते थे जहां पर साप,बिच्छू सहित अन्य जहरीली जीव जंतु का डर बना रहता था लेकिन आवास आ जाने के कारण मेरा खुद का पक्का मकान बनाने का सपना साकार होते दिख रहा है अभी तक मुझे केवल दो किस्त की राशि मिल चुका है और तीसरी किस्त भी बहुत जल्द मिलने की संभावना है ।
मानसिंह बैगा ने बताया कि हमारे गांव में पक्का मकान बनाने के लिए पानी की बहुत ही दिक्कत है जिसके कारण गर्मी के दिनों में मकान बनाने में भारी परेशानी होता था जिसे देखते हुए सरपंच सचिव और रोजगार सहायक ने पानी का टैंकर से पानी की आपूर्ति नियमित रूप से किया है । मैं स्वयं मकान बनाने में मिस्त्री का कार्य करता हूं जिसके कारण मैं शासन से स्वीकृत राशि से भी बड़ा घर बना रहा हूं। यदि सरकार ने आवास के लिए राशि नही देते तो शायद पक्का मकान का सपना सपना ही रह जाता।
रायगढ़िया बैगा ने बताया कि मैं पारिवारिक परेशानी के चलते आवास निर्माण को शुरू नही कर पाया था एक किस्त की राशि समान खरीदने के लिए कम हो रहा था तो रोजगार सहायक ने मदद किए ।अब जल्दी अपने घर को बना लूंगा और अन्य लोगो की तरह मेरा भी पक्का मकान रहेगा । इसके लिए शासन प्रशासन को धन्यवाद देता हु

Related posts

फर्जी आर्मी आफिसर, एनीडेस्क मोबाईल एप एवं जे.एण्ड जे. मोबाईल एप के माध्यम से की गई थी आवेदकों से ऑनलाईन ठगी

bpnewscg

उचित मूल्य की दुकानों में चावल की स्टॉक कम , कब होगी जिम्मेदारों से वसूली

bpnewscg

द्वितीय चक्र में विजय और नीलकंठ आगे 

bpnewscg

Leave a Comment