BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

लाठी व खुमरी से किया सम्मानित   भोरमदेव में कवर्धा राज ( जिला) ठेठवार संगठन बैठक संपन्न

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा  जिले के ठेठव यादव समाज के द्वारा भोरमदेव मन्दिर परिसर के कांवरिया भवन में एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ठेठवार यादव समाज के 16 राज्य (जिला)के यादव समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। राज्य के वीभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के लोगों का मुख्य उद्देश्य कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र में निवास कर रहे ठेठवार समाज के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना रहा है इन्हीं सब विषयों को लेकर शिक्षा सामाजिक उत्थान व अन्य विषयों को लेकर उद्बोधन में यादव समाज के पहुंचे अतिथियों ने अपनी बात रखी बैठक में वीभिन्न विषयों पर विस्तार से बातें रखी गई उदबोधन में समाज के जिला अध्यक्ष लालाराम यदु इंदिरा कला संगीत विश्वाविद्यालय की हिंदी विभाग के डीन डा राजेंद्र यादव उनकी पत्नी डॉक्टर कविता यादव ने शिक्षा व नशा मुक्ति को ही समाज सुधार के लिए आवाश्यक बताते हुऎ इसी से संबंधित बातें समाज के लोगों के बीच में रखी रायपुर जिला अध्यक्ष संतोष यदु आदि ने भी अपने उदबोधन में समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इन्ही बातों को बताया शिक्षा स्वास्थ्य व नशा मुक्ति पर जोर देते हुए समानता लिंग भेद नारी सम्मान पर भी बातें रखी गई कार्यक्रम में मंच संचालन मनीराम यदु ने किया।
16 राज के अध्यक्षों ने भाग लिया
बैठक के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए कवर्धा राज के अध्यक्ष लालाराम यदु ने बताया पूरे राज्य में ठेठवार यादव समाज के 46 राज हैं और इनमें 16 राज्य के अध्यक्षों ने बैठक में भाग लिया जिनमे कवर्धा बेमेतरा राजनांदगांव खैरागढ़ नवागढ़ महासमुंद गरियाबंद राजिम रायपुर सहित आसपास के सभी 16 जिलों के राज्यों के अध्यक्षों ने बैठक में भाग लेकर अपने-अपने विचार रखें
किया गया सम्मानित
 भोरमदेव मंदिर परिसर में आयोजित ठेठवार यादव समाज के सम्मेलन में कवर्धा राज के अध्यक्ष एवं सभी सम्मानित सामाजिक लोगों की उपस्थिति में चरवाहा सम्मान के अंतर्गत जीवन यदु सोनवाही को सम्मानित किया गया इसके अलावा ठेठवार यादव समाज के द्वारा बुद्धिजीवी सम्मान के अंतर्गत खैरागढ़ विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के डीन डॉ राजेंद्र यादव व उनकी पत्नी डॉक्टर कविता यादव को यादव समाज के द्वारा खुमरी पहनाकर
सम्मानित किया
मंदिर दर्शन के उपरांत किया भोजन प्रसादी 
छत्तीसगढ़ के खजुराहो के रूप में विश्व विख्यात भोरमदेव मंदिर के प्रांगण में स्थित कांवरिया भवन में ठेठवार यादव समाज की 16 राज्य के पधारे अतिथियों ने सम्मेलन के बाद भोरमदेव मंदिर का दर्शन का आनंद उठाया समाज के दूर जिलों से पहुंचे बुजुर्गों ने कवर्धा राज्य के अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा भोरमदेव में बैठक के आयोजन किए जाने से उन्हें भोरमदेव महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ
इनका रहा सहयोग
भोरमदेव मंदिर परिसर के कांवरिया भवन में आयोजित ठेठवार मंदिर परिसर में सम्मेलन और बैठक के लिए कवर्धा राज्य के अध्यक्ष लालाराम यदु और समाज के राजेश यादव आनंद यादव विजय यदु रोशन यादव रोहित यादव व जनक यादव के सहित समाज के सैकड़ो पदाधिकारी एवं लोगों का सहयोग रहा समाज के द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी जिसमें 150 से 200 लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया भोजन प्रसादी व्यवस्था में मुख्य रूप से लोकेंद्र यादव धर्मेंद्र यादव राजेश यादव जनक यादव के साथ-साथ समाज के युवा वर्ग का काफी सहयोग रहा

 

Related posts

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजन के तहत एमसीपी की राशि का बंदरबांट 

bpnewscg

प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में अंगना म शिक्षा 3.0 पढ़ई तिहार का हुआ आयोजन

bpnewscg

नीलकंठ का धुआंधार प्रचार प्रसार जारी, समर्थन देने उमड़ रहे लोग

bpnewscg

Leave a Comment