BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

वनांचल के पांच सौ आदिवासी परिवारों में हुआ भंडारा व सामग्री वितरण सेवा

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
योग वेदांत सेवा समिति द्वारा आदिवासियों में हुआ भंडारा व जीवनोपयोगी सामग्री वितरण सेवा
कवर्धा/राजनांदगाँव: संत श्री आशारामजी बापू प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति रायपुर व भोरमदेव आश्रम कवर्धा समिति द्वारा पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के साधक शिष्य ओमकारानंद जी के सानिध्य में कवर्धा के दलदली वनांचल आदिवासी क्षेत्र ग्राम-भुरसीपकरी में 500 जरूरतमंद परिवारों में सत्संग कार्यक्रम के साथ भंडारा व जीवनोपयोगी सामग्री वितरण किया गया ।
रायपुर आश्रम के रामा भाई व मोहन भाटिया, अशोक डोड़वाणी, रवि कुकरेजा एवं विकास मोटवानी ने संयुक्त रूप से बताया कि सर्वप्रथम आस-पास के सभी परिवारों को एकत्रित किया गया फिर उनको सम्मान पूर्वक बैठाकर श्री ओमकारानंद जी द्वारा योग-प्राणायाम की शिक्षा दी गयी । पूज्य बापूजी के बताए गए स्वस्थ्य, सुखी व सम्मानित जीवन जीने की कुंजी को सरलता से समझाया गया तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया । जीवनोपयोगी सामग्री में कम्बल, साड़ी, सलवार सूट, पैंट-शर्ट, कैलेंडर, चटाई, मिठाई व अन्य जरूरत की सामग्री वितरण किया गया । यह सभी सामग्री पाकर सभी के चेहरे खुसी से छलक उठे । भंडारा कार्यक्रम में उपस्थित परिवारों ने पूज्य संत श्री आशारामजी बापू का खूब धन्यवाद किया ।
यह भंडारा कार्यक्रम प्रतिवर्ष पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से उनके साधक गांव-गांव, बीहड़ आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचकर भंडारा व जरूरत की सामग्री देकर उनके चेहरे में खुसी लाने की सेवा करते है ।
 पूज्य बापूजी कहते है की ‘अपने दुख में रोनेवाले मुस्‍कुराना सीख ले, दूसरों के दुःख दर्द में आंसू बहाना सीख ले । आप खाने में मजा नहीं जो औरों को खिलाने में है, जिंदगी है चार दिन की तू किसी के काम आना सीख ले । इन्ही संदेश को चरितार्थ करते हुए श्री योग वेदांत सेवा समिति रायपुर व भोरमदेव कवर्धा समिती के समस्त साधक परिवार इस दैवी सेवाकार्य कर रहे है ।
ज्ञात हो कि पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से पूरे साल भर विभिन्न सेवाएं किये जाते है जिसमे बच्चों के लिए योग व उच्च संस्कार, युवाओ के लिए तेजस्वी शिविर, महिलाओ के लिए महिला सशक्तिकरण, दिव्य शिशु संस्कार, व्यसन मुक्ति कार्यक्रम जैसे अनेको कार्यक्रम निरंतर चलाये जा रहे है । इसी तरह अनेको विशेष पर्वो के समय भंडारे व सामग्री वितरण की सेवा पूरे देश भर की समितियां करती है । जिसमे करोड़ो लोग लाभान्वित हो रहे है ।
भंडारा कार्यक्रम की शुरूआत में सर्वप्रथम दीपक प्रज्वलित किया जाता है फिर गुरुवंदना, भगवन्‍नाम संकीर्तन एवं देवमानव हास्‍य प्रयोग किया जाता हैं जिसमें उपस्थित जनसमुदाय बहुत आनंदित होते है। सभी को पंक्तिबद्ध बिठाकर उन्हें भोजन से तृप्त किया गया । इसके बाद सामग्री परिवारों में बांटे गए । 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रायपुर आश्रम के अमित थवानी, चंद्रभान जी, जीएन राव जी, लक्ष्मण भाई, भूपेश भाई के साथ कवर्धा समिति के भागवत साहू, लक्ष्मण चंद्रवंशी,गणेश साहू,रमेश चन्द्रवंशी,उदय राजपूत,कपूर चंद्र ठाकरे, रमेश भाई,तोकेश्वर भाई,लूधराम चन्द्रवंशी जी,हेम कुमार जी,कान्हा भाई, यदु भाई,सुभाष भाई,कांति दीदी,शिव कुमारी आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Related posts

सी जी लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार को लेकर भाजयुमो ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव भाजयुमो

bpnewscg

कार्यवही का आभाव : किराना दुकान, पान ठेले में बिक रहा धान की बीज , ज़िम्मेदार मौन

bpnewscg

छोटे भाई के पक्ष में निकले पूर्व विधायक राजा योगेश्वर राज सिंह

bpnewscg

Leave a Comment