कवर्धा , छत्तीसगढ़ शासन, पशुधन विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश में लिखा है कि नया रायपुर, दिनांक 25 नवंबर, 2024 क्रमांक एफ 4-1/2020/35 : राज्य शासन एतद्द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग अधिनियम 2004 की कंडिका 4(2) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए श्री विशेषर सिंह पटेल, जिला-कबीरधाम को छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करती है। अध्यक्ष नियुक्त होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी श्री बिसेसर पटेल गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर रह चुके है ।