BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

किसानो को बारदाना, टोकन नहीं दे पा रहा है सरकार – शिमा अगम अनंत

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व महिला कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष श्रीमती सीमा अनंत ने भाजपा सरकार के नियत पर खोट को उजागर करते हुए बताया कि किसान आज पर्ची और बारदाना के लिए परेशान हो रहे हैं,ख़रीदी केंद्र के चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ना ही समय पर पर्ची टोकन मिल रहा ही और ना ही बारदाना इससे साफ़ ज़ाहिर हो रहा है की भाजपा और इनकी सरकार की कथनी और करनी में खोट है और आज जनता को पछताना पड़ रहा है
श्रीमती अनंत ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार पर इस बात के विरोध करते थे कि किसानो के साथ कांग्रेस धोखा कर रही है जबकि कांग्रेस सरकार पूरे पाँच साल तक तीन किस्तों में सही समय पर न्याय योजना के तहत किसानों का भुगतान देना सुनिश्चित किया साथ ही किसानों की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को देखते हुए उनकी कर्ज माफ किया जो किसानों के लिए वरदान साबित हुआ इधर चुनाव के समय भाजपा किसानों के साथ वादा किया था कि हमारी सरकार सत्ता में आती है तो किसानों को उनके समर्थन मूल्य की भुगतान एक मुश्त देने का वादा किया गया था साथ में यह भी वादा किया गया था कि किसानों की सुविधा के अनुसार पंचायत मुख्यालय में किसानों की समर्थन मूल्य की राशि भुगतान किया जाएगा जो खोखला साबित हो गया
श्रीमती अनंत ने कहा कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति से आम जनता व किसान परेशान है आने वाले समय में भाजपा सरकार को कड़ा जवाब का सामना करना पड़ेगा।

Related posts

कौड़िया में श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का अयोजन, दूर दूर से कथा सुनने पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

bpnewscg

लोहारीडीह हत्याकांड मामले में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी बंद कवर्धा सफल 

bpnewscg

कार्य स्थल से दूरी बनाकर रहते है मनरेगा कर्मचारी , कार्यों में गुणवत्ता दरकिनार

bpnewscg

Leave a Comment