कवर्धा छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग विशेषर सिंह पटेल जी, अध्यक्ष छ.ग. राज्य गौसेवा आयोग का दिनांक 10.12.2024 दिन मंगलवार को कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे ।
निर्धारित समय सुबह 9 बजे न्यू सर्किट हाउस, रायपुर से प्रस्थान कर 12 बजे कलेक्ट्रेट कवर्धा में कलेक्टर, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों से गौधाम पचराही के संबंध में चर्चा
कश्चत 12.30 में कलेक्ट्रेट कवर्धा से प्रस्थान कर दोपहर 01 बजे ग्राम पचराही, वि.खं. बोड़ला, जिला-कबीरधाम में स्थल निरीक्षण, ग्राम पचराही, वि.खं. बोड़ला, जिला कबीरधाम से प्रस्थान,
स्वामी भजनानंद विद्यालय, बैजलपुर, वि.खं. बोड़ला, जिला-कबीरधाम में भेंट-मुलाकात
बैजलपुर, वि.खं. बोड़ला, जिला-कबीरधाम से प्रस्थान
श्री कमलेश जायसवाल जी, ग्राम खैरझिटी, जिला-कबीरधाम से भेंट-मुलाकात
श्री कमलेश जायसवाल जी, ग्राम खैरझिटी, जिला-कबीरधाम से प्रस्थान
ग्राम-पढ़ी, स्वागत-सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित
ग्राम-पाढ़ी से केशव गौशाला, ग्राम-लोहरा के लिए प्रस्थान
केशव गौशाला, ग्राम-लोहरा, आरती में सम्मिलित एवं रात्रि विश्राम
करेंगे ।