BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचार

लोहारिडीह कांड : कचरू साहु के लाश को कब्र से निकालकर पुनः होगा पोस्टमार्टम 

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा , लोहारीडीह हत्याकांड मामले में दो बड़े अपडेट हैं। मामले में 23 लोगों को सशर्त जमानत मिल गई है। जिला जेल के अधीक्षक राजेन्द्र बंजारे का कहना है कि कोर्ट का आदेश पत्र मिलने के बाद इन्हें जेल से जमानत पर रिहा किया जाएगा। बता दें कि जिला जेल कवर्धा में 16 और दुर्ग जेल में 7 लोग हैं, जिन्हें जमानत मिली है। ये सभी हत्या, मारपीट, लूट व आगजनी के 4 प्रकरण में निर्दोष पाए गए हैं। हालांकि, पुलिस से मारपीट व पथराव के मामले में अब भी ये आरोपी हैं और इनके खिलाफ मुकदमा चलेगा। लेकिन 4 प्रकरण में निर्दोष करार दिए जाने के बाद इन सभी ने जमानत के लिए दोबारा आवेदन किया था, जिस पर कोर्ट ने इन्हें बड़ी राहत दी है। इसी तरह का अन्य अपराध न करने, प्रकरण की जांच के दौरान नियमित रूप से उपस्थित रहने और गवाहों को प्रभावित नहीं करने की शर्त पर इन्हें जमानत दी गई है।
समाज से बहिष्कृत करने के अपमान का बदला लेने के लिए ग्राम पंचायत रेलवाही के बीजाटोला में कचरू साहू की हत्या की गई थी। बिरसा थाने पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार पिता रघुनाथ साहू (33) निवासी ग्राम लोहारीडीह, रोमन पिता सनूक लाल साहू (32) निवासी लोहारीडीह, टेकचंद पिता सनूक लाल पटेल (24) निवासी भेलवा टोला और राखी लाल पिता सुखराम हिरवाने (40) निवासी बनाफर टोला ग्राम रेलवाही थाना बिरसा, बालाघाट (मप्र) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी जेल में है ।
कचरू साहु का दुबारा पोस्टमार्टम होगा । मध्यप्रदेश की अदालत ने पुनः पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया है। आदेश का कापी बिरसा थाना में पहुंच गया है। सक्षम अधिकारी के सामने लाश को कब्र से निकाला जाएगा ।

Related posts

बुजुर्ग महिला को मिला जीवनदान, महिला बच्चेदानी से 12 किलोग्राम का मल्टीपल ओवेरियन सिस्ट (गांठ) का हुआ सफल ऑपरेशन

bpnewscg

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने ब्राम्हण समाज के जिला अध्यक्ष स्व. चंद्रिका प्रसाद चौबे के निवास पहुंचकर परिजनों से भेंट-मुलाकात की कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने ब्राम्हण समाज के जिला अध्यक्ष स्व. चंद्रिका प्रसाद चौबे को श्रद्धांजलि अर्पित की

bpnewscg

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन का दुर्गम क्षेत्रों में किया जा रहा प्रचार प्रसार

bpnewscg

Leave a Comment