कवर्धा , लोहारीडीह हत्याकांड मामले में दो बड़े अपडेट हैं। मामले में 23 लोगों को सशर्त जमानत मिल गई है। जिला जेल के अधीक्षक राजेन्द्र बंजारे का कहना है कि कोर्ट का आदेश पत्र मिलने के बाद इन्हें जेल से जमानत पर रिहा किया जाएगा। बता दें कि जिला जेल कवर्धा में 16 और दुर्ग जेल में 7 लोग हैं, जिन्हें जमानत मिली है। ये सभी हत्या, मारपीट, लूट व आगजनी के 4 प्रकरण में निर्दोष पाए गए हैं। हालांकि, पुलिस से मारपीट व पथराव के मामले में अब भी ये आरोपी हैं और इनके खिलाफ मुकदमा चलेगा। लेकिन 4 प्रकरण में निर्दोष करार दिए जाने के बाद इन सभी ने जमानत के लिए दोबारा आवेदन किया था, जिस पर कोर्ट ने इन्हें बड़ी राहत दी है। इसी तरह का अन्य अपराध न करने, प्रकरण की जांच के दौरान नियमित रूप से उपस्थित रहने और गवाहों को प्रभावित नहीं करने की शर्त पर इन्हें जमानत दी गई है।
समाज से बहिष्कृत करने के अपमान का बदला लेने के लिए ग्राम पंचायत रेलवाही के बीजाटोला में कचरू साहू की हत्या की गई थी। बिरसा थाने पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार पिता रघुनाथ साहू (33) निवासी ग्राम लोहारीडीह, रोमन पिता सनूक लाल साहू (32) निवासी लोहारीडीह, टेकचंद पिता सनूक लाल पटेल (24) निवासी भेलवा टोला और राखी लाल पिता सुखराम हिरवाने (40) निवासी बनाफर टोला ग्राम रेलवाही थाना बिरसा, बालाघाट (मप्र) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी जेल में है ।
कचरू साहु का दुबारा पोस्टमार्टम होगा । मध्यप्रदेश की अदालत ने पुनः पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया है। आदेश का कापी बिरसा थाना में पहुंच गया है। सक्षम अधिकारी के सामने लाश को कब्र से निकाला जाएगा ।