BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबर

कवर्धा पुलिस ने 4 घंटे में कार चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा। थाना कवर्धा क्षेत्र में पुलिस ने तत्पर और प्रभावी कार्रवाई करते हुए मात्र 4 घंटे में एक लग्जरी कार चोरी के मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  
प्रार्थी  अंकित अग्रवाल पिता कन्हैया अग्रवाल , उम्र 32 वर्ष, निवासी मजगांव रोड, कवर्धा, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14 दिसंबर 2024 की रात्रि लगभग 10:30 बजे उन्होंने अपनी  काला रंग की सीवीयू फोर्ड एंडेवर कार (नंबर CG 09 JL 0009, कीमत ₹45,00,000) को अपने घर की बाउंड्री के अंदर पार्क किया था। कार की चाबी उसी में लगी हुई थी और घर का मुख्य गेट बंद था।  
अगले दिन, दिनांक  15 दिसंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे जब प्रार्थी ने बाहर आकर देखा, तो उनकी कार पार्किंग में नहीं थी। उन्होंने तुरंत घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पाया गया कि रात लगभग 9:20 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनकी कार चोरी कर ले गया।  
 
प्राप्त शिकायत पर थाना कवर्धा में धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई  की गई। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन और  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, पंकज पटेल के निर्देशन में थाना कवर्धा की टीम, साइबर सेल और क्राइम टीम दुर्ग ने संयुक्त अभियान चलाया।
मामले की विवेचना के लिए *थाना प्रभारी लालजी सिन्हा*, *साइबर सेल प्रभारी आशीष कंसारी*, *ASI चंद्रकांत तिवारी*, *HC वैभव कल्चुरी*, *आरक्षक गज्जू सिंह राजपूत*, और *कोतवाली से आरक्षक हिरेंद्र साहू* को शामिल किया गया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और प्रभावी प्रयासों से *मात्र 4 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार* कर लिया।  
आरोपी की पहचान *शुभासु उर्फ रवि जोगांस पिता रामानंद जोगांस*, उम्र 27 वर्ष, निवासी बालेश्वर मंदिर के पास, सैगोना, थाना कवर्धा, के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से *चोरी गई कार CG 09 JL 0009* को दुर्ग से बरामद किया।  
पुलिस अधीक्षक *श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS)* ने टीम की सराहना करते हुए कहा, “यह सफलता पुलिस की तत्परता, टीमवर्क और तकनीकी दक्षता का प्रमाण है। जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों को शीघ्र पकड़ने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”  
आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना और मजबूत हुई है।

 

Related posts

विजय शर्मा ने निर्वाचन आयोग पर शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही करने का लगाया आरोप 

bpnewscg

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी में कृषकों को हुआ करोडों का भुगतान

bpnewscg

कबीरधाम के गाँव में जन्मे युवा सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत यादव को राष्ट्रीय शीर्ष नेतृत्व में मिली बड़ी जिम्मेदारी – बनाएं गए राष्ट्रीय संयोजक

bpnewscg

Leave a Comment