BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धासिटी न्यूज़

त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आयोजित

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन और नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन के समग्र कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। चुनाव प्रक्रिया की प्रत्येक बारीकी पर ध्यान केंद्रित करते हुए मास्टर ट्रेनर्स को आगामी चुनावों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश और कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती गीता रायस्त, श्री आरबी देवांगन सहित अधिकारी उपस्थित थे।
सहायक संचालक श्री एमके गुप्ता ने मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि आगामी चुनावों में निर्वाचन कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स का यह प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया को सटीक और बिना किसी अड़चन के संचालित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण में सबसे प्रमुख चर्चा पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों के कार्यों पर केंद्रित रही। अधिकारियों को बताया गया कि मतदान के दिन उन्हें किस प्रकार से अपनी जिम्मेदारियां निभानी हैं, साथ ही मतदान केंद्र पर जाने से लेकर वोटिंग की प्रक्रिया तक प्रत्येक चरण की जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाने के लिए उन्हें किस प्रकार तैयार रहना होगा। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि पीठासीन अधिकारी को मतदान के दौरान किस तरह के नियमों का पालन करना होता है, और किन परिस्थितियों में उन्हें अतिरिक्त कार्रवाई करनी पड़ सकती है। इसके अतिरिक्त, मतदान केंद्रों पर होने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं और निगरानी को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी गई।
श्री गुप्ता ने मास्टर ट्रेनर्स को मतदान प्रक्रिया की शुरुआत से लेकर मतदान के बाद की प्रक्रिया तक, जैसे कि वोटों की गिनती और परिणामों की घोषणा तक, प्रत्येक चरण को समझाया गया। साथ ही, चुनाव के दौरान प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी, दायित्व और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात भी की गई। इसके अलावा निर्वाचन के दौरान अधिकारियों को ध्यान रखने योग्य सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी गई। जैसे कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता से बचने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए, और किसी भी स्थिति में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए किस प्रकार की सावधानी बरतनी होगी। सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्टता बनाए रखने और निर्वाचन की प्रक्रिया को निर्बाध और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रेरित किया गया।

Related posts

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना कबीरधाम में फैल , हितग्राही के बजाए जिम्मेदार हो रहे हैं आत्मनिर्भर 

bpnewscg

महिलाओं की आत्मनिर्भरता और बेटियों के सुनहरे भविष्य का आधार बनी महतारी वंदन योजना

bpnewscg

सालबीज समर्थन मूल्य से कम दर पर बिचैलियों को विक्रय न करें-डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह शिकायत के लिए जारी किया मोबाइल नंबर

bpnewscg

Leave a Comment