कवर्धा , जिले से होकर गुजारने वाली इन एच 30 में आज दोपहर 3:30 बजे के आसपास चिल्फीघाटी के तीसरे मोड़ में रेंगाखार जा रही भॊरामदेव ट्रैवलस की यात्री बस और स्वराज माजदा में टक्कर हो गई सामान्य टक्कर होने से यात्रियों को सामान्य चोंटें आई है ।घटना के बाद एक बार फिर एन एच30 में बड़ी वाहनों का आवागमन घण्टो अवरुद्ध हो गया है चिल्फी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और यातायात को सुगम बनाने की दिशा में जुट गई है।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा से रेंगाखार जाने वाली यात्री बस बंजारीमन्दिर के बाद पेटली के पास दुसरे मोड में स्वराज माजदा वाहन से आमने-सामने से टकरा गई सामान्य टक्कर होने के कारण यात्रियों को सामान्य चोटें आई और यात्री अपनी व्यवस्था कर चिल्फी और अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए इस तरह चिल्फी घाटी में आज एक बड़ा हादसा टल गया