BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबरसिटी न्यूज़

सभी सीईओ और बी सी को नोटिस जारी करने के निर्देश ,प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के निर्माण में प्रगति नहीं

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों को तत्काल प्रारंभ करते हुए हितग्राहियों को प्रोत्साहित करें, ताकि वे समय पर अपने आवास का निर्माण कर सकें। सभी आवासों का निरीक्षण मैदानी कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से करते हुए हितग्राहियों का मार्गदर्शन किया जाए, जिससे वे अपने आवास का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से कर सकें। उक्त निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा बैठक में दिए गए। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में सभी सीईओ जनपद पंचायत को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की योजनाओं का लाभ समय पर ग्रामीणों को प्राप्त हो, इसके लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के 13,865 आवास एवं प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत स्वीकृत आवासों में से अब तक 2,394 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि जारी करने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। इन सभी आवासों के हितग्राहियों से तत्काल संपर्क कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश विकासखंड समन्वयकों को दिए गए। सभी तकनीकी सहायकों को नियमित क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए योजनांतर्गत आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, निर्माण की प्रगति के आधार पर नियमानुसार किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खातों में जारी करने के निर्देश दिए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-18 के 24 हितग्राहियों की द्वितीय किश्त, 2024-25 के 5,576 हितग्राहियों की द्वितीय किश्त, तथा प्रधानमंत्री जनमन योजना के 1,485 हितग्राहियों की तृतीय किश्त की राशि निर्माण कार्य के अनुसार जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा योजनांतर्गत स्वीकृति हेतु शेष 2,753 आवासों की स्वीकृति कराकर राशि जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह, वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2022-23 के अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने एवं प्रगतिरत आवासों के मस्टर रोल जारी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान शेष अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने में धीमी गति तथा 6,255 हितग्राहियों के एफटीओ समय पर जारी न होने पर सीईओ, जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं विकासखंड समन्वयकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, लंबित एफटीओ को चार दिवस के भीतर जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी, सीईओ जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा), कार्यक्रम अधिकारी (महात्मा गांधी मनरेगा योजना), विकासखंड समन्वयक, सहायक परियोजना अधिकारी (महात्मा गांधी नरेगा), स्वच्छ भारत अभियान के जिला समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास समन्वयक, सहायक अभियंता सहित जिला पंचायत के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

 

Related posts

मंडी बोर्ड की राशि से बन रहे गुणवत्ताहीन सीसी रोड , कलेक्टर ने उखाड़कर दुबारा बनाने का दिया निर्देश

bpnewscg

श्री रूद्र महायज्ञ, श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह, श्री रामकथा व स्वामी रामदेव योग शिविर 7 से शंकराचार्य, रामदेव बाबा सहित पांच प्रख्यात होंगे शामिल

bpnewscg

जनपद पंचायत बोड़ला के निलंबित लेखपाल नरेंद्र रावतकर के घर फिर पड़ा छापा

bpnewscg

Leave a Comment