कवर्धा , जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गुढ़ा वि.ख. कवर्धा जिला कबीरधाम के सरपंच/सचिव के द्वारा शासन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। शासन के प्राप्त राशि मूलभूत, नीलामी बाजार, 15वे वित्त की राशि असवैधानिक तरीका से बंदरबाट कर दिये हैं इस संबंध में पंचायतों द्वारा पारित प्रस्ताव आदेश अपनाई गयी प्रक्रिया किया गया कार्य अथवा कार्यवाही अधिनियम में प्रावधान के अनुरूप पंचायतों का निरीक्षण का उचित कार्यवाही करने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा के पास 18 जुलाई 2024 को किया था। जिसकी जांच करने पहुंचे अधिकारी ने शिकायत की जांच करने के बजाए उल्टा शिकायतकर्ता को धमकाने का आरोप लगाकर पुनः जांच करने लिए 09 सितंबर 2024 को आवेदन दिया जिसपर आजतक जांच नहीं हुआ। जिससे शिकायतकर्ता मायूस हो गए और उसका सरकारी तंत्र पर भरोसा उठ रहा है । शिकायतकर्ता का आरोप है कि जांच अधिकारी भ्रष्ट्राचारी को बचाते हुए संरक्षण दे रहा है।
शिकायत पर जांच के लिए जारी हुआ आदेश
शिकायतकर्ता के शिकायत पर जांच करने के लिए कार्यालय जनपद पंचायत कवर्धा जिला कबीरधाम का पत्र क्रमांक /266/ज. प./2024 कवर्धा ,दिनांक 29.07.2024 जारी हुआ जिसमें हेमंत साहू के नेतृत्व में जांच दल गठित करते हुए जांच अधिकारी बनाया जिस पर जांच अधिकारी हेमंत साहू ने सरपंच/सचिव को पत्र जारी किया कि संदर्भित विषयांतर्गत ग्राम पंचायत गुवा के सरपंच/संचिय के द्वारा शासन के निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। शासन से प्राप्त राशि मूलभूत बजार निलामी, 15 वें वित्त की राशि का असंवैधानिक तरीके से बंदरबाट किया जा रहा है जिसकी जांच दिनांक 20.08.2024 दिन मंगलवार समय 12:00 बजे ग्राम पंचायत भवन गुढ़ा में संयुक्त जांच दल द्वारा किया जावेगा। कृपया सरपंच/सचिव संबंधित शिकायत के संबंध में संपूर्ण अभिलेख सहित जाच तिथि को उपस्थित का निर्देश दिया गया था।
जांच टीम जांच के बजाए आवेदक को धमकाने का आरोप
आवेदक राजकुमार धृतलहरे पिता स्व अमर धृतलहरे ग्राम गुढा ज.पं. कवर्धा तहसील पिपरिया जिला कबीरधाम का निवासी है आवेदक के द्वारा ग्राम पंचायत गुढ़ा के सरपंच / सचिव के द्वारा शासन से प्राप्त राशि मूलभूत बाजार नीलामी, 15वें वित्त की राशि का असंवैधानिक तरीके से बंदरबाट करने के खिलाफ आपके समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था।
आवेदक के शिकायत आवेदन पर संज्ञान लेते हुए आपके द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा को जॉच दल गठित कर जाँच करने हेतु आदेशित किया गया आपके आदेश का पालन करते हुए जनपद पंचायत कवर्धा के द्वारा हेमन्त साहू वरिष्ठ आंतरिक लेखापरीक्षण एवं करारोपण अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त्त कर जांच कर आदेशित किया था।
जाँच अधिकारी दिनाक 20.06.2024 दिन मंगलवार को 12.00 बजे पंचायत भवन गुढ़ा न
में सयुक्त जॉच दल के साथ पहुंचा। किन्तु जांच अधिकारी के द्वारा शिकायत की जांच करते हुए उल्टा आवेदक को ही पंचायत भवन में सबके सामने डांटने लगा, धमकाने लगा तथ बिना जाँच पड़ताल किये वापस चले गये। इस प्रकार जांच अधिकारी हेमन्त साहू अपने सौंपे गये दायित्व का निर्वहन नहीं किया। जॉच अधिकारी के द्वारा अनावश्यक डराने धमकाने के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करते हुए पुनः जांच कराने हेतु आदेशित करने की निवेदन 09 सितंबर को किया है लेकिन आजतक कोई जांच नहीं हुई।
अधिकारियों से मिलीभगत की संभावना
मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत गुढ़ा के सरपंच सचिव के द्वारा बाजार नीलामी से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं है। बिना प्रक्रिया अपनाए पंचायती राज अधिनियमों का धज्जियां उड़ाते हुए अपने चाहते को बाजार से वसूली का कराया जा रहा है , बाजार नीलामी से प्राप्त राशि को पंचायत के खाता में जमा भी नहीं किया है और न ही उसे विकाश कार्य में लगाया है । शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त राशि का बंदरबांट किया है । जांच करने पर आर्थिक अनियमितता का आरोप लगने का संभावना है जिसके चलते अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारियों से मिलीभगत कर रहा है और अधिकारी उसे बचाते हुए संरक्षण देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है । यदि शिकायत की सूक्ष्मता से जांच करने पर लाखो रुपए की आर्थिक अनियमितता उजागर होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।