कवर्धा , जनपद पंचायत कवर्धा के अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति (महिला) के वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जिसके चलते दावेदारों की होड़ मची हुई है। आरक्षण प्रकिया पूर्ण होते ही निर्वाचन तिथि की घोषणा उपरांत चुनाव मैदान में उतरने वाले की संख्या बरसती मेडक की तरह हो गया है। अपराधी , तड़ीपार जैसे लोग भी अपना दावेदारी करते हुए नामांकन दाखिल कर रहे हैं। बहुत से दावेदारों ने चुनाव जीतने नहीं बल्कि बिकने के लिए आवेदन कर रहे है ।
घोठिया निवासी सुषमा ने किया नामांकन दाखिल
ग्राम पंचायत घोठिया निवासी सुषमा बघेल ने दुल्लापुर जनपद पंचायत कवर्धा से अपनी नामांकन फार्म जमा कर दिया है। क्षेत्र क्रमांक 12 में अनुसूचित जाति के अलावा साहु , पटेल समाज की बाहुल्यता है लेकिन यह क्षेत्र आरक्षित होने के कारण श्रीमती बघेल ने नामांकन दाखिल किया है जिसे सामाजिक संगठन के अलावा अन्य समाज का भी समर्थन मिलने की संभावना है। बघेल परिवार का क्षेत्र में पकड़ मजबूत है।