कवर्धा , जिला पंचायत कबीरधाम का अध्यक्ष पद अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित होने के कारण दावेदारों की लंबी कतार लगी हुई है। जिसके चलते पार्टी ने अपने उम्मीदवार चयन के लिए मकसद करना पड़ रहा है। चौदह सदस्यों वाले जिला पंचायत के लिए कांग्रेस भी केवल आठ का ही सूची जारी कर पाया है। जिसमें वर्तमान में मौजूद जिला पंचायत सदस्यों को वंचित किया गया है वहीं लगातार चुनाव हारने वाले को पुनः मौका दिया गया है तो कुछ नए लोगों के ऊपर भी अपना दांव लगाए है । आठ सदस्यीय जारी सूची में साहु समाज को एक भी सीट नहीं देना चर्चा का विषय बना हुआ है ।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक अनुसूचित जनजाति (महिला) वर्ग के लिए आरक्षित हैं जो कुकदुर क्षेत्र आता है जहां पर जनजातीय वर्ग की बाहुल्यता है उसमें दावेदारों की संख्या बहुतायत होने के कारण उम्मीदवार चयन में परेशानी हो रहा है। क्षेत्र क्रमांक दो से अन्नपूर्णा राम गोपाल चंद्राकर को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है जो लगातार पिछले बार चुनाव हार चुकी हैं। क्षेत्र क्रमांक तीन कुंडा क्षेत्र अनुसूचित जाति (मुक्त) वर्ग के लिए आरक्षित है और क्षेत्र क्रमांक चार अनुसूचित जाति ( महिला) के लिए आरक्षित है क्षेत्र क्रमांक पांच अनारक्षित (महिला) वर्ग के लिए आरक्षित है इन क्षेत्रों के लिए कांग्रेस ने किसी को अधिकृत नहीं कर पाए है । क्षेत्र क्रमांक छ अनुसूचित जनजाति ( महिला) वर्ग के लिए आरक्षित होने के कारण विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय को मौका देते हुए जगनी/कामू बैगा को अधिकृत किया गया है जबकि उक्त सीट पर आदिवासी समुदाय के मुखी राम मरकाम जिला पंचायत सदस्य हैं। जिसे वंचित किया गया है। क्षेत्र क्रमांक सात से मीना पाली को उम्मीदवार घोषित किया गया है। क्षेत्र क्रमांक आठ अनुसूचित जनजाति (मुक्त) से जनपद पंचायत बोडला अध्यक्ष पति प्रभाती मरकाम के ऊपर अपना भरोसा जताया है । वही क्षेत्र क्रमांक 09 अनारक्षित ( महिला) से पटेल समाज को संतुष्ट करने के लिए अनुसुइया भुनेश्वर पटेल को अधिकृत किया गया है।क्षेत्र क्रमांक दस अनारक्षित (मुक्त) से प्रदीप तुलस राम चंद्राकर ,12 से रामफल कौशिक और 14 अनारक्षित ( मुक्त) से मोहम्मद अकबर के बेहद करीबी कलीम खान को अधिकृत किया गया है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा जारी सूची में 6 क्षेत्र से उम्मीदवार चयन करना बाकी है । जिला अध्यक्ष स्वयं साहू समाज से आते है और क्षेत्र में समाज की बाहुल्यता भी है बावजूद एक भी अधिकृत प्रत्याशी सूची में नहीं हैं जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि सूची तैयार करते समय सभी समाज को संतुष्ट करने वाले सूची तैयार कर जारी किया है । कांग्रेस भी अपने सभी जिला पंचायत सदस्यों को इस बार टिकट से वंचित कर दिया गया है।
कामू बैगा
प्रदीप चंद्राकर