छतरपुर (मध्य प्रदेश)एक घंटा पहले
कॉपी लिंक
मातगुवां थाना क्षेत्र के ग्राम इकारा में एक युवक को गांव के ही दो लोगों ने पहले होली की पार्टी में बुलाया और इसके बाद उसके साथ मारपीट कर दी। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया।
थाने से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इकारा निवासी गजा को गांव के ही 2 लोगों ने होली की पार्टी में बुलाया था। जब गजा पार्टी में पहुंचा तो उक्त दोनों लोगों ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट कर दी।
घटना के बाद घायल को मातगुवां थाने ले जाया गया जहां रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से इलाज के बाद उन्हें घर वापस ले जाया गया।
खबरें और भी हैं…