BP NEWS CG
Breaking Newsअन्यआवश्यकताज्योतिषबड़ी खबरमंडी भावलेखव्यापारसमाचारसिटी न्यूज़

आयुषी छाजेड़ कल बनेंगी साध्वी: आष्टा में वर्षीदान का वरघोड़ा निकला; मानस भवन में होगा समारोह

Flex 10x20 new_1
Flex 10x20 new_1
previous arrow
next arrow

आष्टाएक घंटा पहले

आष्टा नगर की बेटी आयुषी छाजेड़ सांसारिक जीवन त्यागकर वैराग्य की ओर अग्रसर हैं। आयुषी आष्टा के मानस भवन में 11 मार्च यानी शनिवार को दीक्षा लेंगी। इससे पहले शुक्रवार को उनका वरघोड़ा निकाला गया। दीक्षा समारोह में शामिल होने पहुंचे अनेक साधु-संतों का शुक्रवार को गाजे-बाजे से नगर प्रवेश कराया गया। आयुषी के साथ मां अहिल्याबाई की नगरी इंदौर के विजय कुंवर विराणी दीक्षा लेंगे।

आयुषी छाजेड़ का वर्षी दान वरघोड़ा शुक्रवार को निकला गया। जो कि आष्टा के सुभाष चौक से प्रारंभ हुआ। बड़ा बाजार, सिकंदर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, पुराना बस स्टैंड, भोपाल-इंदौर मार्ग, बस स्टैंड, बुधवारा होते हुए मानस भवन पहुंचा। वरघोड़ा जुलूस में बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए। महिलाएं कलश लेकर कतार में चल रही थी।

साधु-संतों का नगर प्रवेश

आष्टा में मालव मार्तण्ड परम पूज्य आचार्य मुक्ति सागर सूरीश्वर महाराज, अचल मुक्ति सागर सूरीश्वर महाराज आयुषी छाजेड़ व विजय कुंवर विराणी को जैन भगवती दीक्षा प्रदान करेंगे। श्रीसंघ के महासचिव अभिषेक सुराणा ने बताया कि परम पूज्य साध्वी वर्मा पदमलता श्रीजी, पूर्णलता श्रीजी एवं नगर गौरव तत्व रुचि श्रीजी उक्त दोनों को दीक्षा समारोह में अपनी निश्रा प्रदान करेंगी। इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। दीक्षा विधि 11 मार्च को सुबह 10 बजे से मानस भवन में शुरू होगी।

मानस भवन में हुए प्रवचन

दीक्षा के लिए 12 दिवसीय कार्यक्रम श्री महावीर स्वामी श्वेतांबर जैन मंदिर गंज, श्री सीमंधर जिनदत्त धाम दादावाड़ी एवं मालव गिरनार आष्टा तीर्थ पर आयोजित किए गए। आचार्य भगवंतों का एवं दीक्षा महोत्सव निमित्त साध्वी भगवंत मंडल का नगर प्रवेश हुआ। आचार्य श्री मुक्तिसागर सूरीश्वर महाराज साहब आदि ठाणा 3 का नगर प्रवेश जुलूस किला मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मानस भवन परिसर में पहुंचा। वहां आचार्य भगवंत ने आशीष वचन दिए।

यह रहे मौजूद

आयुषी छाजेड़ के वर्षी दान वरघोड़ा में प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठ पारसमल सिंगी, नवनीत संचेती, निर्मल राका, समाज अध्यक्ष पवन सुराणा, क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व नप अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व नप अध्यक्ष डॉ.मीना सिंगी, उपाध्यक्ष विनीत सिंगी, निर्मल देशलहरा, दिनेश सुराणा, अभिषेक सुराणा, पुखराज मेहता, अतुल सुराणा, प्रभात धारीवाल, राहुल चतुर्मुखा, आलोक बोहरा, डॉक्टर हेमंत वर्मा, पूनम वर्मा इंदौर, कमल पहलवान मेहतवाड़ा, अजीत सिंह, कृपाल सिंह मालवीय, प्रदीप प्रगति, मोहन अजनोदिया, सोहन शर्मा, अनिल प्रगति, अनिल धनगर, शुभम शर्मा, सुरेंद्र परमार, राज परमार, पल्लव प्रगति, दिव्यांश प्रगति सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, जनप्रतिनिधि, नागरिक गण शामिल रहे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कबीरधाम के पंडरिया वन विभाग द्वारा बनाया गया सड़क पहली बरसात में धराशाई

bpnewscg

भांचा राम के भक्तों की सेवा करने ननिहाल से मेडिकल टीम अयोध्या रवाना

bpnewscg

टिकट नही मिलने से आहत अर्जुन तिवारी पंडरिया में लेंगे बैठक,करेंगे भविष्य का निर्णय

bpnewscg

Leave a Comment