कवर्धा ,कबीरधाम वन मंडल अंतर्गत उपवन मंडल पंडरिया के वन परिक्षेत्र पंडरीया (पूर्व )में पिछले वित्तीय वर्ष में तीन अर्दन डेम का निर्माण कार्य कराया गया जिसमें भारी भरकम भ्रष्टाचार तत्कालीन रेंज अफसर ने किया । रेंज अफसर ने चंडी नाला और भड़का के पास किलकिला नाला अर्दन डेम में लगभाग पच्चीस फीसदी कार्य कराई और पूर्ण बताकर राशि आहरण कर लिया । राशि आहरण भी फिल्मी अंदाज में हुई । निर्माण कार्य को पूर्ण कराने में लगे कर्मचारियों को भनक भी नही लगा । राशी आहरण कर रेंज अफसर पदोन्नत होकर पंडरिया छोड़कर भाग गई तब मामले का खुलासा करते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों ने दबे जुबान से लोगो को बताया । उक्त कार्य में रेंज अफसर के साथ देने वाले कार्यालयीन कर्मचारियों में वन मंडल अधिकारी बदल जाने से दहशत का माहौल है ।
निर्माण पच्चीस फीसदी वावजूद संपूर्ण राशी आहरण
सैया भय कोटवार तो डर काहे का कहावत को चरितार्थ करते हुए वन मंडल कबीरधाम में सारे नियमों को ताक में रखकर बरसात के पूर्व अर्दन डेम का निर्माण कराया गया है जिसमे लाखो रुपए का व्यारा न्यारा करते हुए कर राशि आहरण कर लिया गया लेकिन मौके पर देखने से स्वीकृत राशि का पच्चीस फीसदी भी व्यय नही किया है ।निर्माण कार्य की जिम्मेदारी निभाने वाली तत्कालीन रेंज अफसर के ऊपर पूरा विभागीय अमला ने मेहरबानी निभाई हैं। जिसके चलते उन्हें पदोन्नत भी कर दिया गया जो काफी चर्चा में हैं ।
फिल्मी अंदाज में हुई राशि आहरण
सरकारी संपत्ति अपनी संपत्ति मानकर सुरक्षा करना चाहिए ऐसा हमेशा ट्रेनों और सरकारी संपत्तियों में लिखा रहता है । जिसे अमल करते हुए कबीरधाम वन मंडल के पूर्व परिक्षेत्र पंडरिया के बंदौरा के हिरण पार्क के समीप चंडी नाला कक्ष क्रमांक 508 और ग्राम भड़गा के किलकीला नाला में अर्दन डेम का निर्माण कार्य बरसात के पूर्व किया गया है जिसमे शासन की रूपयों की इस तरह बंदरबांट करते हुए उपयोग किया है । छत्तिसगढ़ राज्य में ऐसा कारनामा वन विभाग का किसी भी स्थान पर नहीं मिलेगा ।अर्दन डेमों में जे.सी.बी.मशीन एवं टैक्टर से कार्य कराया गया और संपूर्ण राशि आहरण कर ली गई, । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्दन डेम निर्माण में मजदूरों का फर्जी नाम विकासखण्ड, जिला , संभाग से नही बल्कि रेंज अफसर ने अपने चहेते का पड़ोसी बिलासपुर संभाग के अधीनस्थ जिला मुंगेली के लोरमी ब्लाक के परिचितों लोगों का नाम भरकर फर्जी तरीके से आहरण कर लाखों रूपयों को बंदरबांट उच्च अधिकारियों से सांठगांठ कर फर्जीवाड़े को अंजाम दे दिया गया। तत्कालीन वन मंत्री का निर्वाचन क्षेत्र होने के कारण शिकायत के बावजूद भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
शिकायत के बावजूद किया भारमुक्त
अर्दन डेम सहित अन्य निर्माण कार्यों का शिकायत लोगो के द्वारा किया गया लेकिन शिकायत की जांच करने के बजाए उच्चाधिकारियों ने पदोन्नत स्थान के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया जो लोगो में भारी चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर भ्रष्टाचारी रेंज अफसर ने उच्चाधिकारियों किस कदर खुश किया होगा । पंडरिया में तीन अर्दन डेम का निर्माण चल रहा था और बरसात लग गया जिससे कार्य पूर्ण नही हो पाया । उसी बीच रेंज अफसर का पदोन्नति आदेश आ गया । उन्हें अन्यत्र स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना था तब बिट में कार्य कराने वाले कर्मचारियों के द्वारा दिया गया दस्तावोजो को पृथक करते हुए कार्यालयीन कर्मचारियों से मिलकर रातों रात फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक में जमा कर राशि का आहरण कर लिया गया। ओहदे के अनुरूप उच्चाधिकारियों तक सेवा पहुंच गया लेकिन उप मंडल अधिकारी पंडरिया ,अधिनस्तो को कुछ नही मिला तब जाकर मामले की खुलासा हुआ।
करतूत छिपाने लिपा पोती
पंडरिया वन परिक्षेत्र ( पूर्व) में चंडी नाला और किलकिला नाला पर बनाए गए अर्दन डेम में प्रकालन को किनारे कर अपने मनमर्जी तरीके से बनाया गया है । बरसात के पूर्व कार्य को पूर्ण बताकर राशि आहरण भी कर लिया गया था लेकिन नए वन मंडल अधिकारी की आने की भनक लगते ही उक्त दोनों डेम में पुनः जे सी बी लगाकर महीना दिन पूर्व पुनः कार्य कराकर लिपा पोती किया गया है । जो कार्य स्थल पर दिखाई दे रहा है । ट्रेक्टर और जे सी बी से तो कार्य कर मेड बंधान किया गया है। नियमतः मेड बंधान पर रोलर चलाकर मजबूत करना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया है साथ ही रोलर का भी फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण किया गया होगा । अर्दन डेम के मेड बंधान पर बे मौसम बरसात से गुणवत्ता साफ दिखाई दे रहा है जिसके चलते बरसात में बांध का टूटने की संभावना है । पिचिंग कार्य में भी प्राकलन से कम पत्थर लगाया गया है ।
नए अफ़सर से लोगो की जगी उम्मीद
कबीरधाम वन मंडल में नए अफ़सर की पदस्थापना हुआ है लोगो को बड़ी उम्मीद है कि साहब पूर्व में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराएंगे और दोषियों के ऊपर कार्यवाही करेंगे । लोगो में यह भी चर्चा है कि गत दिवस नए साहब क्षेत्र भ्रमण पर आए थे और पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र में जहा पर अर्दन डेम बना है उस बिट तरफ नही गए बावजूद उम्मीद कम नही हुआ लोग ये भी बोल रहे थे कि जितने भी पुरानी शिकायत है उसे जरूर देखकर जांच कराएंगे ।
Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇
यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇
Subscribe our channel👇
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें 👇