BP NEWS CG
समाचारसिटी न्यूज़

कुंडा परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र अतरिया में स्तनपान सप्ताह का आयोजन ,

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , पंडरिया विकासखंड के एकीकृत बाल विकास परियोजना कुंडा अंतर्गत दामापुर सेक्टर के ग्राम अतरिया खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र के सभी बच्चों का वजन, ऊंचाई के साथ कुपोषण का आंकलन किया गया। कुपोषित बच्चों के परिवारों में जाकर के गृह भेंट के माध्यम से लोगों को सुपोषण अभियान के लिए जागरूक किया गया। सभी शिशुवती माता को बच्चे के जन्म से 6 माह तक स्तनपान कराने के लिए जागरुक एवं प्रेरित किया गया। ऐसे बच्चे जो मध्यम एवं गंभीर कुपोषित हैं, उन्हें नियमित देखभाल करते हुए पूरक पोषण आहार का सेवन कराने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया गया। अति गंभीर कुपोषित बच्चों के पालकों को उनके घरों में जाकर के प्रेरित किया गया। बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में दाखिला हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वजन त्यौहार में पहुंचे गर्भवती माता, शिशुवती माता एवं आंगनबाड़ी केंद्र के हितग्राहियों को आंगनबाड़ी सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खुशीला साहू के द्वारा हितग्राही माताओं को प्रेरित करते हुए उनके सभी बच्चों का नियमित वजन कराने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री साहू, मेघईया बनर्जी, लक्ष्मी बंजारा एवं खुशीला साहू की सक्रिय भागीदारी रही।

Related posts

जिला पंचायत कबीरधाम के आदर्श ग्राम की झांकी को मिला प्रथम , वन विभाग को द्वितीय पुरस्कार

bpnewscg

वनांचल ग्राम चिल्फीघाटी में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

bpnewscg

नौवे चक्र में विजय लगभग से 19000 और भावना 6300 से आगे जीत की आपर संभावना

bpnewscg

Leave a Comment