भिलाई महिला महाविद्यालय में आयोजित 7-8 अप्रैल स्टेट लेवल जूनियर एवं सीनियर कराटे प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें अशोका स्कूल कवर्धा की वर्तमान में स्टूडेंट जो 12वीं की छात्रा है रोशनी बंजारे ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया उसके दो बहनों पुष्पांजलि ,प्रज्ञा बंजारे ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया ये तीनों बच्चों ने पुर्व में होली किंगडम स्कूल कवर्धा में अध्यनरत थी होलीकिंडम स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों कों बधाई दिये उसके पिता जयप्रकाश बंजारे(सोशल वर्कर) एवं माता सोनम बंजारे जो एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है।इनके तीनों बच्चों ने राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीनों बच्चों का चयन हुआ , रोशनी बंजारे पुष्पांजलि बंजारे एवं प्रज्ञा, पूर्व में भी कोच आकाश राजपूत के मार्गदर्शन में रहकर 2019 में रोशनी बंजारे ने राष्ट्रीय लेवल पर प्रथम स्थान पाकर अपनी कबीरधाम जिला एवं छत्तीसगढ़ को पहला गोल्ड मेडल दिलाकर नाम रोशन किया था, इस बार वर्तमान में रमेश सर (भिलाई) के मार्गदर्शन में रहकर कराते प्रेक्टिस कर रहे हैं राष्ट्रीय लेवल पर सिलेक्शन जो मई 2024 में देहरादून उत्तराखंड राष्ट्रीय कराटे खेलने जाएंगे।
रोशनी बंजारे को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अशोका स्कूल कवर्धा के प्रिंसिपल अपने स्कूल के वार्षिक उत्सव में इंदौर स्टेडियम में 14 अप्रैल 2024 को रोशनी के पैरेंट्स को किया सम्मानित