BP NEWS CG
Breaking Newsआवश्यकताकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

जल संसाधन विभाग के सचिव ने भू-अर्जन प्रकरण, वनभूमि का डायवर्सन एवं उसकी प्रक्रियाओं पर प्राथमिकता में शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow

जल संसाधन विभाग के सचिव ने सुतियापाट बांध के नहर विस्तारीकरण स्थल का निरीक्षण किया

राज्य स्तर के अफसरों ने जिले में स्वीकृत सिंचाई परियोजना जगमड़वा जलाशय योजना, बड़ौदाखुर्द जलाशय योजना स्थल का दौरा किया

कवर्धा। जल संसाधन संभाग, कवर्धा अंतर्गत प्रस्तावित सिंचाई योजनाओं का सचिव, जल संसाधन विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग श्री अन्बलगन पी., प्रमुख अभियंता श्री आई.जे. उइके, मुख्य अभियंता श्री मुकेश कुमार संतोषी, अधीक्षण अभियंता, श्री डी.के. भगोरिया कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग श्री एन.के. चौहान द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल द्वारा बुधवार सबेरे 09 बजे से सुतियापाट नहर विस्तारीकरण कार्य के लिए सुतियापाट मध्यम जलाशय परियोजना पहुंचकर जल की उपलब्धता एवं उपयोग पर चर्चा किया गया। जिसमें रबी फसल के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष जोर दिया गया तथा नहर विस्तारीकरण स्थल का परीक्षण किया गया। तद्उपरांत प्रस्तावित जगमड़वा जलाशय योजना, बड़ौदाखुर्द जलाशय योजना स्थल का दौरा कर स्थल की समस्त जानकारी सचिव द्वारा ली गई। जिसमें मुख्य रूप से भू-अर्जन प्रकरण, वनभूमि का डायवर्सन एवं उसकी प्रक्रियाओं पर हो रहे विलम्ब पर कार्यां को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निराकरण के लिए कार्य ऐजेसिंयों को निर्धारित मापदण्ड पर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता द्वारा दी गई।
निरीक्षण दल द्वारा करियाआमा जलाशय योजना एवं बहेराखार मध्यम जलाशय परियोजना का निरीक्षण किया गया। जिसमें विशेष रूप से बहेराखार मध्यम परियोजना के अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये हर संभव संभावनाओं के आधार पर कार्य करने के लिए आदेशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सुतियापाट परियोजना उपसंभाग क्र. 03 सहसपुर लोहारा, अनुविभागीय अधिकारी कर्रानाला बैराज उपसंभाग सहसपुर लोहारा, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग क्र. 02 कवर्धा एवं सर्व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

 

Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇

यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇

 

Related posts

अनदेखा : लूट के शिकार हो रहे हैं अन्नदाता,सुध लेने वाले नही

bpnewscg

स्वर्णकार समाज द्वारा नव पदाधिकारियों का अभिनंदन तथा होली मिलन समारोह संपन्न।

bpnewscg

पंडरिया में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी,नड्डा की विजय संकल्प रैली का आयोजन,भावना बोहरा के पक्ष में करेंगे सभा को संबोधित

bpnewscg

Leave a Comment