BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबरसमाचार

दहेज का होम थिरएटर, शादी के बाद चालू करने पर हुआ ब्लास्ट, दूल्हे की मौत अन्य घायल

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा : रेंगाखार थाना अंतर्गत एक मेरावी परिवार में शादी हुआ। शादी में अज्ञात व्यक्ति ने बड़ा साइज का होम थिरएटर टिकाव में दिया। शादी के एक दिन बाद जब होम थिरएटरको दूल्हे ने चालू किया वैसे ही जोरदार ब्लास्ट हुआ है दूल्हे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वही पूरा घर तहसनहस हो गया। मिली जनकारी अनुसार रेंगाखार थाना के ग्राम चमारी गांव में कल हेमेंद्र मेरावी का शादी समारोह सम्पन्न हुआ था। इस शादी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने तिकावन में होम थिरएटर दिया। सभी सोचने लगे कि कोई होम थिरएटर क्यो दिया है। शादी के दूसरे दिन यानी कल दूल्हा हेमेंद्र कुमार मेरावी ने होम थिरएटर को जैसे ही चालू किया वैसे ही होम थिरएटर ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि हेमेंद्र की तुरन्त मौत हो गई। और आसपास के लोग बुरी तरह झुलस गए। घर भी पूरी तरफ तीतर बितर हो गया। होम थिरएटर में किसी प्रकार से बम लगा हुआ था वैसे ब्लास्ट हुआ। आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। बताया जा रहा है होम थिरएटर के अंदर बारूद डला हुआ था। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। इसमे करीब 7 लोग घायल हो गए। जिसमे में 3 लोगो को कवर्धा जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

Related posts

छत्तीसगढ़ के चिन्हारी का हाल बे हाल, गोठान से गायब मूलभूत सुविधाएं

bpnewscg

नियमों के विपरीत कबीरधाम में मनरेगा का कार्य , जिम्मेदार मौन , कार्य में गुणवत्ता की कमी

bpnewscg

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कलेक्टर परिसर में किया ध्वाजारोहरण

bpnewscg

Leave a Comment