लोहारा : थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा अवैध जुआ ,सट्टा एंव आबकारी एक्ट, के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 06/04/23 को मुखबीर द्वारा सुचना पर ग्राम आमगांव के आरोपी भारत बंजारे पिता गुहरा बंजारे उम्र 36 साल साकिन आमगांव थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग. के कब्जे से 16 नंग देशी प्लेन शराब प्रत्येक मे 180 एम एल शराब भरी हुई कुल 2.880 बल्क लीटर एंव 100 रूपये नगद कुल किमती 1380 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 96/23 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट कर आरोपी भारत बंजारे के विरूध्द धारा 151 जाफौ का प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया ।
आबकारी एक्ट के दुसरे प्रकरण मे आरोपी किर्तन वर्मा पिता बंधन वर्मा उम्र 65 साल साकिन आमगांव का शराबीयो को शराब पिलाने के सुविधा उपलब्ध कराने वाले के विरूध्द अपराध क्रमांक 97/23 धारा 36 सी आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।