कुण्डा – सुग्घर पढ़वैया योजना में शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा पंडरिया विकासखंड अंतर्गत पहला स्कूल है जो स्वेच्छा से स्कूल शिक्षा विभाग की योजना में शामिल होकर चुनौती को स्वीकार करते हुए अपने विद्यालय के शतप्रतिशत विद्यार्थियों में बुनियादी दक्षताएं प्राप्ति का मूल्यांकन हेतु राज्य स्तरीय थर्ड पार्टी को आमंत्रित कर आकलन कराया। जिसमें शतप्रतिशत विद्यार्थीयों ने उपस्थित होकर आंकलन कराया । जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महाराजपुर से प्रध्यापक नकुल पनागर, रामकुमार पाण्डेय एवं शर्मा सर तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अर्जुन चंद्रवंशी , संकुल समन्वयक भागीरथी चंद्राकर की उपस्थिति में थर्ड पार्टी द्वारा आंकलन किया गया। ज्ञातव्य हो कि गत वर्ष बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना की शुरुआत करने की घोषणा की थी इस योजना के तहत बच्चों में उत्कृष्ट अकादमिक कौशल विकसित करने के लिए स्कूलों को पुरस्कृत करने का प्रावधान रखा गया है। जिसमें प्लेटिनम ग्रेड प्राप्त करने वाले स्कूलों को ₹ एक लाख ,गोल्ड पाने वाले स्कूलों को ₹ पचास हजार और सिल्वर पाने वाले स्कूलों को ₹ पच्चीस हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। बच्चों के अलावा योजना का उद्देश्य स्वप्रेरणा से अच्छे कार्य एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है। प्रधान पाठक श्रीमती शैल सोयाम एवं शिक्षक भरत डोरे के बेहतर शाला प्रबंधन तथा शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में किए गए कठिन प्रयासों का यह नतीजा है कि यह विद्यालय निरंतर उत्कृष्टता को प्राप्त करते हुए अन्यों के लिए प्रेरक बन चुके हैं। सरकारी विद्यालय को यहां के शिक्षक अपने अथक परिश्रम के फलस्वरूप निजी विद्यालय से बेहतर आयामों तक पहूंचाने में कोई कसर नहीं छोड़े हैं।