BP NEWS CG
समाचारसिटी न्यूज़

वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कबीरधाम की रिचा पहुंची सेमीफाइनल में शासकीय स्कूल गुंझेटा की बालिका रिचा बनी जिले का गौरव

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा, एक बार फिर विकासखंड पंडरिया के शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा के विद्यार्थियों ने अपना अनोखा प्रतिभा दिखाई है। एस.सी.ई.आर.टी. के आदेशानुसार निहार शांति पाठशाला अंग्रेजी साक्षरता कार्यक्रम एल एलएफ द्वारा अंग्रेजी विषय के लिए वार्षिक कार्यक्रम वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2023 छत्तीसगढ़ शासन की अनुमति से राज्य के शासकीय प्राथमिक शालाओ में अध्ययनरत कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऑनलाइन, वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा के बच्चों ने शिक्षक भरत कुमार डोरे के मार्गदर्शन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें विकासखंड सलेक्शन राउंड में 33 बच्चों ने जिले में अपना स्थान सुरक्षित किया है। वहीं जिला सिलेक्शन राउंड में 4 बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर स्थान सुरक्षित किया। वहीं शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा के कक्षा पांचवी की छात्रा कु. रिचा निर्मलकर ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में चयनित होकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। छात्रा की इस उपलब्धि पर शाला परिवार में हर्ष व्याप्त है। कु रिचा निर्मलकर सहित 33 छात्र राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में स्थान बनाकर जिले में इतिहास रचा है। जिससे पूरे कबीरधाम जिले के शिक्षकगण, प्राथमिक शाला गुंझेटा के श्रीमती शैल सोयम, मनीषा मंगेशकर शिक्षिकाओं सहित पालकों और विद्यार्थियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Related posts

सांसद ने केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाक़ात, कवर्धा में खेलो इंडिया अकादमी खोलने की मांग

bpnewscg

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा कवर्धा में पांच दिवसीय आवासीय योग-यज्ञ रोजगार शिविर में शामिल हुए

bpnewscg

देश को विकसित बनाने की प्रतिबद्धता पर आधारित है 2024 की मोदी गारंटी- अशोक साहू

bpnewscg

Leave a Comment