BP NEWS CG
समाचार

अमित जोगी के साथ हज़ारो बैगा आदिवासियो ने घेरा कुक़दूर तहसील कार्यालय

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासीयो को पट्टा जारी होने के बाद दर दर भटकना पड़ रहा है -रवि चन्द्रवंशी
कवर्धा- वनांचल क्षेत्र कुई-कुक़दूर तहसील में निवासरत बैगा आदिवासीयो को हर प्रकार की समस्याओं से गुज़रना पड़ रहा है,आज उनकी बातो को संवैधानिक रूप से शासन प्रशासन तक पहुँचाने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुखिया अमित जोगी जी के नेतृत्व में विशाल आदिवासी सम्मेलन कर कुक़दूर तहसील घेराव किया गया है जिसके साथ ही जोगी कांग्रेस की पंडरिया टीम ने अपना ताक़त दिखाते हुए वनांचल क्षेत्र में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है
सभा को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 19 वर्षों से धोखेबाजो की सरकार चल रही है बस उनके फोटो बदल रहे है पहले 15साल रमन सिंह ने ग़रीब आदीवासीयो को ठगने का काम किया वही काम आज भूपेश बघेल और उनकी सरकार कर रही है 2018 चुनाव के जन घोषणा पत्र में उन्होंने वादा कियाथा कि वनो में निवास करने वाले सभी निवासियों को वन अधिकार पट्टा दिया जाएगा परन्तु आज तक किसी बैगा आदिवासीयो को पट्टा नहीं मिला है और जिनको पहले से मिला है उनको उनकी ज़मीन पर खेती करने नहीं दिया जा रहा है
   सभा को संबोधित करते हुए पंडरिया क्षेत्र के उभरते युवा नेता रवि चन्द्रवंशी ने ज़िले के प्रशासनिक अधिकारियों पर बरसते हुए कहा कि हमारे कुक़दूर क्षेत्र के 40 बैगा परिवारों को 2015/16में राजस्व विभाग द्वारा निवास और खेती कर जीवन यापन हेतु पट्टा जारी कियागयाहै पर दुर्भाग्य की बातहै कि पट्टा जारी होने के 7साल बाद भी उन बैगा परिवारों को क़ब्ज़ा नहीं मिला है आज भी वो लोग दरबदर भटक रहे है जिनके पास जीने का कोई साधन नहीं है
  रवि चन्द्रवंशी ने बताया कि आज हम लोग वन अधिकार पट्टा पेशा क़ानून सहित बिजली सड़क पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने की 13 माँगो के साथ तहसील कार्यालय का घेराव कर माननीय राज्यपाल महोदय के नाम से ज्ञापन सौंपे है
हमारी प्रमुख माँगे
1. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 08 जुलाई 2022 को पेसा अधिनियम लागु किया गया था, जिसके अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से वनांचल में रहने वाले कुकदुर तहसील सहित कवर्धा जिला के आदिवासियों को दूर रखा गया है। अतः तत्काल कुकदुर तहसील सहित पूरे जिले में पेसा अधिनियम लागु हो ।
2. भूपेश बघेल द्वारा 2018 विधानसभा चुनाव में अपने जन घोषणा पत्र के माध्यम से किये गये वादे के मुताबिक वनो में रहने वाले सभी निवासियों को तत्काल वन अधिकार पट्टा जारी हो।
3. कुकदूर तहसील के पूरे क्षेत्रों में विजली की अघोषित कटौती को बंद करते हुए विद्युत आपुर्ति व्यवस्था
को दुरूस्त किया जायें।
4. घाटो के ऊपर बसे गांवों में ग्रामीण झिरिया का पानी पीने को मजबूर है, गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए तत्काल शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो ।
5. कुकदूर मुख्यालय से घाटों के ऊपर ग्रामों को जोड़ने वाली सड़क अत्यंत जर्जर हो चुका है, जिसका
तत्काल नवीनीकरण कार्य हो व वर्तमान में जारी नवीनीकरण सड़कों पर गुणवक्ता से कार्य हो ।
6. वर्ष 2016-17 में राजस्व विभाग द्वारा 40 परिवारों को जारी पट्टे पर (बदना, मंजगांव) के आसपास क्षेत्र के बैगा आदिवासियों को कब्जा दिलाकर उनके जीवन यापन को सहज व सरल बनायें।
7. सुदुर वनांचल क्षेत्र में एकलव्य आवासीय आश्रम का निवास हो ।
8. कोदो-कुटकी, मड़िया सिकिया का खरीदी केन्द्र भवन की व्यवस्था हो ।
9. वनोपज जैसे चार, चिरौजीं, महुवा, लाख, की खरीदी शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर किया जायें।
10. छपरा पारा में मिनी आंगन बाड़ी, पक्की सड़क निर्माण व बेल्हापारा की ओर आगर नदी पर पूल
11. निर्माण व नागाडबरा में प्राथमिक शाला भवन की निर्माण कराया जायें।
12. ग्राम बदौरा में जारी पट्टे की भूमि का सीमांकन किया जायें।
13. ढोलढोली नदी पर रपटे की जगह पुलिया निर्माण कराया जायें।
आदिवासी अधिकार सम्मेलन के रूप में आयोजित सभा को जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी और युवा जिला अध्यक्ष अस्वनी यदु ने भी सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार पर जनता को बिजली बिल पेंशन की राशि नियमितीकरण की मांग पर ठगने का आरोप लगाते हुए आड़े हाथों लिया
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी, सुनील केसरवानी, अस्वनी यदु, सुंदर मेरावी, मिलाउ पन्द्राम, पवन बैगा, अघनु परस्ते, केवल चंद्रवंशी, गणेश पात्रे, दलीचंद, विजय श्रीवास, जलेस्वर खूंटे,चेतन, मुकेश, जित्तू, डिगेस्वर, सुरेश, ललित, राहुल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related posts

नाबालिग अपहृता को दस्तयाब करने में मिली पुलिस को सफलता आरोपी के विरूद्ध 155/21 धारा 363, 366, 376, भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।

bpnewscg

नीलकंठ को किसानो ने धान भेंट कर दिया आशीर्वाद, कर्जा माफी से प्रभावित होकर किया कांग्रेस प्रवेश

bpnewscg

कवर्धा जेल में नवयुवक प्रशांत साहू की संदिन्ध मृत्यु माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से न्यायिक जांच की मांग.. दुबे 

bpnewscg

Leave a Comment