कवर्धा , दिनांक 08.06.2023 को कवर्धा पुलिस स्टाफ द्वारा प्रार्थी अदनान हिंगोरा पिता हारून हिंगोरा उम्र 21 साल साकिन मजगांव रोड कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम के द्वारा दिनांक 19.12.2023 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रांसपोर्ट नगर कवर्धा में खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 07 सी 9318 से 01. एक नंग 12 बोल्ट के एम के पावर्ड कंपनी का बड़ी बैटरी 02. एक नंग 05 किलो की सुर्या कंपनी की गैस टंकी किमती 15000 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 103 / 2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी के बारे मे पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया एवं अलग अलग जगहों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी अशोक लहरे पिता नितिन लहरे उम्र 20 साल साकिन नेवारी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम को आज दिनांक 08.06.2023 के 14.00 बजे गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एम.बी.पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से प्रआर 23 संजय सागर, आर. 898 राजेन्द्र चन्द्रवंशी, सैनिक 80 अनिल पाण्डेय, शामिल थे ।