कवर्धा , सुखराम चंद्राकर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके खेत में लगे दो एचपी का सबमर्सिबल पम्प एवं केबल तार को दिनांक 22.07.23 के मध्य रात्रि में किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अप.क्र. 220/2023 धारा 379 भादस कायम कर विवेचना में लिया गया, वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मशरूका का पता तलाश हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा था, पता-तलाश दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बांधा का आशीष बघेल चोरी का पम्प एवं केबल वायर रखा हुआ है एवं बेचने के फिराक में है,सूचना पर थाना पंडरिया पुलिस टीम द्वारा तत्काल आशीष बघेल के सकुनत पर जाकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर पुलिस टीम को गुमराह कर सही जानकारी नहीं बता रहा था,जिसे कडाई से पूछताछ किया गया तो वह अपने दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ घटना दिनांक को खेत से दो एचपी का सबमर्सिबल पम्प एवं केबल तार चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के निशानदेही पर चोरी गये विजेता कंपनी दो एचपी का सबमर्सिबल पम्प एवं केबल तार बरामद किया गया.आरोपी एवं दो अन्य नाबालिग आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।