BP NEWS CG
अन्य

घर का दरवाजा तोड़कर दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा  पीड़िता द्वारा दिनांक 09.08.2023 को थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं किराए के मकान में रहकर पढ़ाई एवं पार्ट टाईम जॉब करती हूंँ। दिनांक- 08-09.08.2023 को रात्रि लगभग 12:30 बजे ग्राम लिमो निवासी रामराज बंजारे नाम के व्यक्ति द्वारा मेरे किराये के मकान का दरवाजे को तोड़कर कमरे के अंदर घुसकर मेरे साथ जबरदस्ती करने की नीयत से हाथ-बांह पकड़कर बेईज्जत करने लगा। जिसे मेरे द्वारा मना करने पर हाथ – मुक्का से मारपीट करने लगा जिससे मुझे चोट भी आई है। की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक-547/2023 धारा-452, 427, 354, 323 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एम.बी.पटेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने में टीम गठित कर आरोपी रामराज बंजारे पिता रामचरण बंजारे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लिमो थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली टीम से महिला प्रधान आरक्षक 429 मानकुमारी राज, म.आर. गायत्री पट्टावी, आरक्षक 905 अविनाश तिवारी, आरक्षक 929 जितेन्द्र नारंग का शामिल थे ।

Related posts

भाजपा के लिए कवर्धा आसान नही बावजूद दावेदारों की लंबी कतार

bpnewscg

“जन-भावना मुलाकात” में विधायक भावना बोहरा ने सुनीं जनता की समस्या, तत्काल निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

bpnewscg

कवर्धा और पंडरिया विधानसभा चुनाव में अब आर पार की लड़ाई 

bpnewscg

Leave a Comment