व्यापारियों ने दुकाने बंद रखकर थाना पहुंचकर ।सुरक्षा की मांग की।
कवर्धा , पंडरिया नगर में बिगड़ते कानून व्यवस्था के विरोध में मंगलवार को नगर के व्यवसायियों में अपनी दुकानें बंद रखी।व्यापारी संघ द्वारा आयोजित इस बंद में नगर के किराना दुकान,होटल,फल,जनरल स्टोर्स,सहित दवाई दुकाने भी बंद रही।नगर के सभी व्यापारी सुबह गांधी चौक के चौपाटी में एकत्रित हुए।जहां सभी व्यपारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की।जिसके पश्चात सभी व्यापारी थाना पहुंचकर सुरक्षा की मांग करने लगे।बताया जा रहा है सोमवार शाम कुछ लोगों से अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी।जिसमें व्यापारी व आम नागरिक भी शामिल थे।व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष जैन ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा करीब साल भर से व्यापारियों से मारपीट की जा रही है।जिस पर पुलिस प्रशासन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।उन्होंने बताया कि अब तक ऐसी 10 से अधिक घटनाएं घट चुकी है।जिसके चलते व्यापारी सुरक्षा मांगने थाना पहुंचे हुए हैं।व्यापारी करीब तीन बजे तक थाने में बैठे रहे।
एसपी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ-व्यापारियों के थाने में बैठे जाने की घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अभिषेक पल्लव दोपहर 2 बजे पंडरिया थाना पहुंचे जहां व्यापारियों के प्रतिमण्डल से चर्चा किया।श्री पल्लव ने व्यापारियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया।साथ ही उन्होंने स्वयं गस्त करने की बात कही।उनके द्वारा आने वाले कुछ दिनों में बदलाव दिखने पर व्यापारियों को आश्वस्त किया।
राजनैतिक पार्टी ने भी बंद का समर्थन किया-व्यापारियों द्वारा किये गए बंद को आम नागरिकों के साथ सभी राजनैतिक दलों ने भी समर्थन दिया।भाजपा,कांग्रेस व जोगी कांग्रेस ने घटना को दुर्भाग्यजनक बताया तथा ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की बात कही।इसके साथ ही क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्यों पर भी रोक लगाने की मांग सोशल मीडिया में करते रहे।