BP NEWS CG
अन्य

कर्नाटक सांसद एल हनुमंथेया जी और युवानेतृत्वकर्ता आनंद सिंह की हुई भेट मुलाकात

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस संगठन द्वारा पार्टी के बेहतर व जीताऊ उम्मीदवार प्रत्यासी चयन को लेकर जमीन स्तर से जुड़कर कार्य किया जा रहा है जिसमे आज राजनांदगांव लोकसभा मुख्यालय में कर्नाटक के सांसद डॉक्टर एल हनुमंथेया जी संगठन के माध्यम से क्षेत्रीय प्रत्यासियो की नब्ज जानने पहुंचे
इसी कड़ी में पंडरिया विधानसभा से युवाओं की ओर से स्थानीय मजबूत दावेदार आनंद सिंह भी मुलाकात करने पहुंचे जहां आनंद सिंह के द्वारा अपनी राजनीतिक गतिविधि,पार्टी संगठन सहित पंडरिया विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी को लेकर बात रखी आनंद सिंह के द्वारा उपस्थित कांग्रेस स्क्रींनिंग कमेटी सदस्य व कर्नाटक से कांग्रेस सांसद श्री हनुमंथैया जी को अपना डिटेल बायोडाटा सौपा गया
बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा जी भी राजनांदगांव लोकसभा के आठो विधानसभाओं के संगठन पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों, पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस जनो से वन टू वन चर्चा कि थी जिसमे आनंद सिंह को डोंगरगढ़ विधानसभा उक्त कार्यक्रम का संचालक प्रभारी भी बनाया गया था

Related posts

बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल  

bpnewscg

प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या करने का प्रयास , हथौड़ी से सिर कनपटी में किया वार   12 घण्टे के भीतर (प्रेमी)आरोपी गिरफ्तार।

bpnewscg

“जन-भावना मुलाकात” में विधायक भावना बोहरा ने सुनीं जनता की समस्या, तत्काल निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

bpnewscg

Leave a Comment