BP NEWS CG
अन्य

जुआ-सट्टा,आबकारी एक्ट एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी

IMG-20241203-WA0000
IMG-20241204-WA0012
IMG-20241204-WA0011
Flex 10x20 new_1
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत की गई कार्यवाही।
जुआ के प्रकरण में 06 जुआडियानो के फड से कुल जुमला रकम 4200/ रूपये व 01 बंडल 52 पत्ती तास एंव 01 नंग बोरी का फट्टी को किया गया जप्त।
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारश् संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र में लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 02/10/23 को मुखबीर सुचना पर ग्राम कोहडीया दाउ बगीचा में रेड कार्यवाही कर जुआडियान 01. देवसिंह धुर्वे पिता खेदु धुर्वे उम्र 35 साल, 02. रामजी पटेल पिता नंदलाल पटेल उम्र 42 साल, 03. विजय पटेल पिता शत्रुहन पटेल उम्र 39 साल, 04. निरेश साहु पिता रामसाय साहु उम्र 40 साल, 05.चेतन यादव पिता प्रहलाद यादव उम्र 25 साल, 06. अश्वनी निषाद पिता खेलन निषाद उम्र 30 वर्ष सभी साकिनान ग्राम कोहडिया थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम को रंगे हाथ रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया। जिनके पास एंव फड से कुल जुमला रकम 4200/ रूपये नगदी व 52 पत्ती तास तथा एक बोरी का फट्टी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । जुआडियानो के विरूद थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 226/23 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 ,3 (2) के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया।

Related posts

बैगाओ के मूलभूत समस्याओ को करीब से देखे उपमुख्यमंत्री , निराकरण का दिया आश्वासन 

bpnewscg

चार मवेशी तस्कर के कब्जे में 16 भैसा जप्त, पुलिस ने भेजा जेल

bpnewscg

मनरेगा नियमो की धज्जियां, अधकारियो की मौन स्वीकृति से इंकार नहीं बिना मस्टरोल जारी,निर्माण कार्य प्रारंभ

bpnewscg

Leave a Comment