कवर्धा , छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपने अपने उम्मीदवार घोषित करने में लगे हुए है । दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी की नजर छत्तीसगढ़ में टिकी हुई है ।
12 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी किया गया है जिसमे पंडरिया विधानसभा से चमेली कुर्रे पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार घोषित किया है ।विधानसभा चुनाव में जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियों ने अपना उम्मीदवार घोषित कर रहे है । पंडरिया विधानसभा में सतनामी समाज की लगभग पचास हजार से अधिक मतदाता है । चमेली कुर्रे मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन सामाजिक पकड़ मजबूत है । जिसे देखते हुए आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताते हुए उम्मीदवार घोषित किया है ।