BP NEWS CG
अन्यबड़ी खबरसमाचार

अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
मुंगेली – जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 05 आरोपियों के विरूध्‍द आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना पथरिया द्वारा मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पथरिया से सरगांव की ओर भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर जाने वाला है कि सूचना पर थाना पथरिया द्वारा पथरिया कॉलेज के पास घेराबंदी करते हुए मुताबिक हुलिया आरोपी रामनारायण पाटले के कब्जे से 6.3 लीटर अवैध देशी शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकल क्रमांक सीजी 28 एम 9726 कुल कीमती 50000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
        इसी प्रकार थाना लोरमी द्वारा ग्राम रहंगी में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी जतिराम कोशले के कब्जे से 3.5 लीटर कच्ची महुआ शराब, थाना चिल्फी द्वारा ग्राम बोड़तरा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी कृष्ण कुमार तम्बोली के कब्जे से 3.6 लीटर अवैध देशी शराब, थाना जरहागांव द्वारा ग्राम डिलवापारा रोड में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी दीपक साहू के कब्जे से 2.7 लीटर अवैध देशी शराब एवं थाना लालपुर द्वारा ग्राम केस्तरपुर में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी भुनेश्वर भास्कर के कब्जे से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related posts

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने स्कूल और आंगनबाड़ी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के दिए निर्देश

bpnewscg

जंगल रेंगाखार में लाभार्थी सम्मेलनों की बनी योजना

bpnewscg

पांडातराई नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव पारित 

bpnewscg

Leave a Comment