कवर्धा , पुजारी रमेश पिता व्यासनारायण, जाति ब्राम्हण, साकिन ग्राम पाण्डातराई, तहसील पण्डरिया, जिला कबीरधाम ने ग्राम पाण्डातराई, प.ह.नं. 42, रानिम, पंडरिया, जिला कबीरधाम छ.ग. में स्थित कृषि भूमि जिसका खसरा क्रमांक 268 रकबा 0.9100 हेक्टयर है उक्त भूमि महादेव मंदिर सरवराकार के नाम से जिसका संपूर्ण दायित्व एवं प्रबंधकीय कार्य मेरे द्वारा ही किया जाता है तथा उक्त मंदिर का कृषि भूमि से अर्जित फसल को प्रतिवर्ष मेरे द्वारा सेवा सहकारी सोसायटी पांडातराई से विक्रय किया जाता था ।
सहकारी समिति ने पंजीयन से किया इंकार
पुजारी ने कलेक्टर को दिए आवेदन में लिखा है कि भूमि का सेवा सहकारी समिति पांडातराई के द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीयन नहीं किया जा रहा हैं उक्त भूमि से अर्जित फसल को विक्रय करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिये उक्त भूमि का फसल विक्रय करने के लिये आपके समक्ष आवेदक आवेदन पेश कर रहा है।
अनुमति देने की गुहार
पुजारी ने कलेक्टर को दिए आवेदन में आगे लिखा है कि ग्राम पांडातराई स्थित खसरा क्रमांक 268 की कृषि भूमि से अर्जित फसल को विक्रय करने हेतु सेवा सहकारी समिति पांडातराई अतिशीघ्र आदेशित करने की मांग किया है ।