BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावपंडरियाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

खड़ग राज सहित कवर्धा और पंडरिया के लिए 19 अक्टूबर को 22 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रस्तुत किया

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा, कवर्धा विधान क्षेत्र क्रमांक 72 से श्री खड़गराज सिंह ने (आप) की तरफ से गुरुवार को विधानसभा सदस्य के लिए नाम निर्देशन, कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर श्री पी सी कोरी के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने संविधान की शपथ भी ली। इस अवसर पर उनके चार प्रस्थापक उपस्थित थे।
विधानसभा पंडरिया एवं कवर्धा के लिए 22 अभ्यर्थियों ने विधानसभा सदस्य के लिए रिटर्निग आफिसर के समक्ष नाम निर्देशन प्रस्तुत किया। कवर्धा से विधानसभा सदस्य के लिए 06 अभ्यर्थियों ने रिटर्निग आफिसर पीसी कोरी के समक्ष नाम निर्देशन प्रस्तुत किया। नाम निर्देशन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में श्री मिलाप सिंह नेताम (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), श्री सुनील केशरवानी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)), श्री परसादीलाल कुम्हरे (गोडवाना गणतंत्र पार्टी), विपिन साहू (छत्तीसगढीया पार्टी), श्री आनंद कुमार मेरावी (निर्दलीय) और श्री खड्गराज सिंह (आम आदमी पार्टी) ने अपने-अपने नाम निर्देशन प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर संबधित अभ्यर्थियों के प्रस्थापक उपस्थित थे।
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 से आज विधानसभा सदस्य के लिए 16 अभ्यर्थियों ने रिटर्निग आफिसर श्री संदीप ठाकुर के समक्ष नाम निर्देशन प्रस्तुत किया। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से नाम निर्देशन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में श्री नीलकंठ चंद्रवंशी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), भावना बोहरा (भारतीय जनता पार्टी),  श्री रमेश राजपूत (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), श्री परदेशी राम बांधड़े (निर्दलीय), श्री नंदकिशोर तिवारी (शिवसेना), श्री थानेश्वर चंद्राकर (निर्दलीय), चमेली कुर्रे (आम आदमी पार्टी), श्री सत्यप्रकाश बौद्व (निर्दलीय), अनिल कुमार नवरंग, श्री हरेन्द्र कुमार डाहिरे(निर्दलीय), श्री चैतराम राज (बहुजन समाज पार्टी), श्री रवि कुमार चंद्रवंशी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)) ने अपने-अपने नाम निर्देशन प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर संबधित अभ्यर्थियों के प्रस्थापक उपस्थित थे।

 

 

 

Related posts

प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित , 1494 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ परिक्षण

bpnewscg

वन विभाग लकड़ी तस्करो पर नही भेड़ बकरी चरवाहों पर की बड़ी कार्यवाही

bpnewscg

यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी

bpnewscg

Leave a Comment