विधानसभा आम निर्वाचन 2023 कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के नाम निर्देशन पत्रों की हुई संवीक्षा
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के 16 अभ्यर्थी विधिमान्य एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 21 अभ्यर्थी विधिमान्य
कवर्धा, 21 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी निर्वाचन अधिसूचना अनुसार आज शनिवार को कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अजय कुमार गुप्ता, पंडरिया रिटर्निग ऑफिसर श्री संदीप ठाकुर, कवर्धा रिटर्निग ऑफिसर श्री पी.सी.कोरी एवं अभ्यर्थी तथा उनके प्रस्थापक की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा हुई। विधिमान्य अभ्यर्थी एवं निरस्त नाम निर्देशन पत्रों की सूची संबंधित रिटर्निग ऑफिसर कक्ष के सामने सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र 71 के लिए कुल 24 अभ्यर्थियों द्वारा 42 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए थे। नाम निर्देशन संवीक्षा के दौरान 16 अभ्यर्थी विधिमान्य पाए गए। विधिमान्य अभ्यर्थियों में चमेली कुर्रे (आम आदमी पार्टी), चैतराम राज (बहुजन समाज पार्टी), नीलकंठ चंद्रवंशी(इंडियन नेशनल कांग्रेस), भावना बोहरा (भारतीय जनता पार्टी), रवि कुमार चंद्रवंशी(जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.), कमल बांधे (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), संदीप तिवारी राज (भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी), अलिन्द कुमार साहू (निर्दलीय), ओंकार साहू (निर्दलीय), थानेश्वर चन्द्राकर (निर्दलीय), परदेशी राम बांधडे़ (निर्दलीय), मीना बाई चन्द्रवंशी (निर्दलीय), रेखा साहू (निर्दलीय), सच्चिदानंद कौशिक (निर्दलीय), सत्यप्रकाश बौद्ध (निर्दलीय), हरेन्द्र कुमार डाहिरे (निर्दलीय) है।
कवर्धा विधानसभा क्षेत्र 72 के लिए कुल 27 अभ्यर्थियों द्वारा 44 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए थे। नाम निर्देशन संवीक्षा के दौरान 21 अभ्यर्थी विधिमान्य पाए गए। विधिमान्य अभ्यर्थियों में अकबर खान (बहुजन समाज पार्टी), खड़गराज सिंह (आम आदमी पार्टी), मोहम्मद अकबर (इंडियन नेशनल कांग्रेस), विजय शर्मा (भारतीय जनता पार्टी), सुनील केशरवानी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.), परसादी लाल कुम्हरे (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), अजय पाली (निर्दलीय), पुष्पलता जोशी (निर्दलीय), प्रकाश लहरे (निर्दलीय), बिन्देश्वरी चन्द्रवंशी (निर्दलीय), बृजलाल देवांगन (निर्दलीय), रामजी मेरावी (निर्दलीय), रामलोचन (निर्दलीय), रामेश्वरी धुर्वे (निर्दलीय), लक्ष्मी सत्यवंशी (निर्दलीय), लाखन सिंह उर्फ लखन सिंह (निर्दलीय), लालचंद साहू (निर्दलीय), विपिन साहू (निर्दलीय), शिवनाथ निषाद (निर्दलीय), शिवप्रसाद चंद्रवंशी (निर्दलीय), सच्चिदानंद कौशिक (निर्दलीय) है।