BP NEWS CG
कवर्धाछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

भाजपा कांग्रेस की राजनीति में आप केवल एक वोट हो सकते है लेकिन मेरे लिए आप मेरा परिवार है …… राजा खड़गराज सिंह

Flex 10x20 new_1
IMG-20250125-WA0007
IMG-20250125-WA0008
IMG-20250125-WA0009
IMG-20250125-WA0010
IMG_20250125_213424
IMG_20250125_213441
IMG_20250125_213455
IMG-20250126-WA0008
IMG-20250127-WA0007
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा (सहसपुर लोहारा) – कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड़ग राज सिंह लगातार अपने क्षेत्र के जनता के पास पहुंच कर अपने लिए जनसमर्थन जुटा रहे है। अपने जनसम्पर्क अभियान में उन्होंने पिपरिया क्षेत्र के नवघटा,खैरवार, नेवरीगुड़ा, लखनपुर,लालपुर,रबेली, सुरजपुरा, रामहेपुर, सिघनपुरी, सूखाताल,कोडवा,चारभाटा, दौजरी के लोगो से उनके गली,मोहल्लो और घर घर पहुंचकर आम आदमी पार्टी के झाड़ू छाप में वोट देने की अपील की साथ ही उन्होंने गांवो में मोहल्ला सभा भी लिया जहाँ महिला, पुरुष एवं युवाओं की भारी उपस्थिति के बीच अपनी बात रखी इस अवसर पर राजा खड़गराज सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की आपका और हमारा कई पीढ़ियों से नाता रहा है। सहसपुर लोहारा राज परिवार और कवर्धा राज परिवार ने आप सबको अपना शुभचिंतक, भला चाहने वाला और अपने परिवार के एक सदस्य के रूप में ही माना है। आप सबने हमें हमारे सुख और दुख में साथ खडे होकर सदैव हमें ताकत दी है और आप सबके इसी प्रेम, सम्मान, लगाव ने मुझे चुनाव मैदान में उतरने को मजबूर किया है। राजा खड़गराज सिंह ने लोगो से आगे कहा की भाजपा कांग्रेस की राजनीति में आप सब सिर्फ एक वोट हो सकते है लेकिन मेरे लिए आप मेरा परिवार है । भाजपा कांग्रेस पार्टी ने आपसे तरह तरह के वादे कर, लालच देकर, धर्म और जाति के नाम पर बरगला कर आपका वोट लिया है।इन्हे सत्ता पाना होता है। अगर आजादी के इतने सालो बाद भी अगर आपके गांव में सडके नहीं बन पाई, आपके बच्चो को उच्च कोटि की शिक्षा नहीं मिल पाई, आपको अच्छी चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाई, आपके बच्चो को रोजगार नहीं मिल पाया, आपके खेतो में पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई तों मानकर चलिए की आज तक अपने गलत पार्टी और गलत लोगो को वोट दिया है। पर आज देश में आम आदमी पार्टी के रूप में एक ऐसा राजनितिक दल आया है जो ईमानदार लोगो को साथ लेकर पंजाब और दिल्ली जैसे पढ़े लिखें राज्य की तस्वीर बदल रही है। और यही काम हमें यहां करना है जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधा को उच्च कोटि का कर हमें हमारे क्षेत्र, हमारे राज्य और हमारे देश के भविष्य को सुरक्षित कर सबको बराबरी का अवसर विकास के लिए प्रदान करना है। आम आदमी पार्टी की इसी सोच की वजह से मै इस पार्टी में शामिल होकर चुनाव मैदान में उतरा हूँ अतः आप सब अपने और अपने बच्चो के भविष्य के लिए एक मौका झाड़ू छाप को अवश्य देवे। जनसम्पर्क अभियान में हर गांव में राजा खड़गराज सिंह का बहुत आत्मीयता के साथ भव्य स्वागत ग्रामीणों ने किया इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने किया स्वच्छता मित्रों का सम्मान

bpnewscg

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगाव के अधीक्षक पर कब होगा कार्यवाही

bpnewscg

कवर्धा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान , लोगो को मतदान करने की अपील

bpnewscg

Leave a Comment