BP NEWS CG
कवर्धाबड़ी खबरसिटी न्यूज़

स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
 थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम के प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी प्रतिदिन की तरह सुबह: 10 बजे स्कूल गई दिनांक 30/10/2023 को सुबह प्रार्थी परिवार के साथ खेत गया हुआ था कि करीबन 12/00 बजे घर आया तो इसकी छोटी लडकी पीडिता घर पर सहमे हुई बैठी थी कि प्रार्थी द्वारा पुछने पर बताई कि गांव का फागू मरकाम स्कूल जाते समय बिजली ऑफिस के पास अपनी मोटर साइकिल सीजी ०९ जेसी ६७०४ से आया और पीड़िता का रास्ता रोककर मेरी जान – मेरी जान बोलने लगा मै तुमसे प्यार करता हूँ शादी करना चाहता हूँ पीड़िता द्वारा विरोध करने पर फागू मरकाम बेईज्जती करने के नियत से पीड़िता के हाथ बाह को पकडाकर अपनी ओर खीचने लगा पीढ़िता किसी तरह से अपने आप को फागू राम से बचाकर घर आ गई स्कूल नही गई बताई है जिसकी लिखित रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 244/23 धारा -341,354क,354घ भादवि0 8,12 पोस्को एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया जाकर वरिष्ट अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा तत्काल टीम गठित कर मामले की विवेचना एंव आरोपी के गिरफ्तारी हेतु आरोपी के मिलने के संभावित स्थानो मे पता तलास व दबिस देकर ग्राम ठाठापुर से आरोपी फागुराम मरकाम पिता गौकरण उम्र 25 वर्ष साकिन ठाठापुर थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग.को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । लोहारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही को क्षेत्रवासीयो मे एंव शिक्षा विभाग मे चर्चा कर सराहा गया ।

Related posts

5 अगस्त 2024 कुकदुर में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम करेगी निःशुल्क उपचार

bpnewscg

प्रेमी राम आशीष उपाध्याय ने प्रेमिका सपना विश्वकर्मा की हत्या की

bpnewscg

राजनीतिक दबाव के चलते कार्यवाही करने में सक्षम नजर नही आ रहे अधिकारी

bpnewscg

Leave a Comment