BP NEWS CG
कवर्धाछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

कांग्रेस – भाजपा के लिए सत्ता पाना एक मात्र लक्ष्य है हमारे लिए जनता का विकास करना प्राथमिकता में है….. राजा खड़गराज सिंह

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
विधानसभा चुनाव के मतदान का दिन जैसे पास आ रहा है वैसे ही प्रत्याशी जनता के पास पहुंचकर अपने लिए जनसमर्थन जुटा रही है। आम आदमी पार्टी के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं सहसपुर लोहारा राजपरिवार के सदस्य राजा खड़ग राज सिंह लगातार गांव गांव पहुंचकर लोगो को आम आदमी पार्टी के झाड़ू छाप में वोट देने की अपील कर रहे। वो जिस गांव में पहुंच रहे है वहां भारी जनसमर्थन भी मिल रहा है उन्हें सुनने और देखने के लिए हर गांव कस्बे में भारी संख्या में ग्रामीण जुट रहे है और दर्जनों की संख्या में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। अपने जनसम्पर्क अभियान के लिए ग्राम बाँधाटोला पहुंचने पर महिला, पुरुषो एवं युवाओं ने उनका बहुत ही अभूतपूर्व स्वागत किया। इस अवसर पर राजा खड़ग राज सिंह ने लोगो से कहा की मै अपना परिवार मानकर इस गांव में आया था आपके स्वागत और सम्मान से मुझे लगा की आप भी मुझे अपना परिवार का सदस्य मानते है। आपकी हर परेशानी, समस्या को मै जानता और समझता हूँ। अपने लोगो की सेवा, विकास और आपके स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने के लिए मै आप सबके समर्थन से चुनाव मैदान में उतरा हूँ। राजा खड़ग राज सिंह ने आगे कहा की कांग्रेस – भाजपा के लिए सत्ता पाना एक मात्र लक्ष्य है पर हमारे लिए जनता का विकास प्राथमिकता में है। अब तय आपको करना है की आपको झूठे वादे, भ्रष्टाचार, आपकी परवाह ना करने वाले, धर्म जाति की राजनीति करने वाले चाहिये या फिर आपके और आपके बच्चो के भविष्य को सवारने के लिए अच्छे स्कुल की व्यवस्था, अच्छे स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था और आपके मूलभूत जरूरतों को पूरा करने वाले का आप समर्थन करेंगे ये तय आपको करना है। अगर आजादी के बाद भी आपकी दशा नहीं सुधरी है उसका कारण है की अपने भाजपा कांग्रेस को बार बार मौका दिया। एक बार आम आदमी पार्टी को भी मौका देकर देखे जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगो ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया तों वहां हर लोगो का विकास हो रहा है। आप मुझे और मेरी पार्टी को मौका दें हम इन सबसे अच्छा काम ईमानदारी के साथ करके दिखायेंगे। इस जनसम्पर्क अभियान में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

 

Related posts

चुनावी दंगल का थमा शोरगुल , इंतजार मतदान , विधायक की प्रतिष्ठा दांव पर

Bhuvan Patel

आजादी के बाद पहली बार खूंखार नक्सली नेता हिड़मा के पैतृक गांव में हुआ  पंचायत चुनाव का मतदान

Bhuvan Patel

जनपद क्षेत्र में विकास की बही गंगा अब जिला पंचायत सदस्य की ओर 

Bhuvan Patel

Leave a Comment