BP NEWS CG
कवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

खानापूर्ति, अवैध चराई करने वाले भेड़ बकरी को एक बिट से दूसरे बिट

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा वन मंडल अधिकारी के निर्देशन एवं उपवनमंडलाधिकारी सहसपुर लोहारा के मार्गदर्शन में दिनांक 29.06.2024 को परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा अंतर्गत् परिसर अकलामा कक्ष क्रमांक 254 संरक्षित वन (ग्राम घुघवादहरा) में गुजरात से आये भेड़-बकरी वालों के द्वारा अवैध रूप से वनक्षेत्र में प्रवेश कर भेड़-बकरियों को चराई कराते हुये को पकड़ा गया। मौके पर ऊंट 20 नग, भेड़ 1000 नग एवं बकरी 150 नग का जप्ती की कार्यवाही किया गया एवं आरोपी वीभा वल्द राजा, जाति रब्बारी, साकिन वामका, जिला – भुज (गुजरात) के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण 20738/2 दिनांक 29.06.2024 दर्ज कर भेड़-बकरियों को वनक्षेत्र से बाहर निकाला गया। प्रकरण में आरोपी से मनी रसीद क्रमांक 6282/51 दिनांक 30.06.2024 द्वारा क्षतिराशि रूपये 10000.00 (अक्षरी – दस हजार रूपये मात्र) वसूल किया गया। वनक्षेत्र में भेड़-बकरियों का प्रवेश निषेध हेतु वन कर्मचारियों के द्वारा लगातार वनक्षेत्र में गश्ती कर निगरानी किया जा रहा है।
एक बिट से दूसरे बिट भगाया
कार्यवाही करने गए टीम ने एक बिट से दूसरे बिट खदेड़ कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया । राजस्थानी, गुजराती भेड़ बकरियां और ऊट पालक लगातार लोहारा , खारा के जंगल में ही पूरे बरसात रहते हैं। जगह बदल बदल कर जंगलों में ही छोटे छोटे पेड़ो और पौधो को खिलाते है साथ ही बड़े पेड़ो की डांगलियो को भी काटते हैं। इसकी जानकारी पूरे विभाग को है ।कुछ दिन पूर्व आमापानी 451 बिट के भालापुरी गांव के पास था । वहां से भगाकर घुघवादहरा भेजा गया अब और कही । आखिर कबीरधाम वन मंडल में ही तो हैं ।

Related posts

दहेज प्रेमियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Bhuvan Patel

नेशनल लोक अदालत मे 700 से अधिक प्रकरणों का किया गया निराकरण नेशनल लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन

Bhuvan Patel

चुनाव खत्म , आचार संहिता खत्म,अब शुरू होंगे ग्रामीण विकाश के कार्य

Bhuvan Patel

Leave a Comment