BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावपंडरियाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया से निर्वाचित प्रत्याषी श्रीमती भावना बोहरा और 72-कवर्धा से निर्वाचित प्रत्याषी श्री विजय शर्मा को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा, 03 दिसंबर 2023। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत 07 नवंबर को हुए मतदान के बाद जिले के दोनों विधानसभा के मतगणना परिणाम रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा आज 03 दिसम्बर को घोषित किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया की प्रत्याशी श्रीमती भावना बोहरा (भारतीय जनता पार्टी) और विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा के प्रत्याशी श्री विजय शर्मा (भारतीय जनता पार्टी) निर्वाचित हुए। मतगणना के पष्चात कृषि उपज मण्डी, बिलासपुर रोड, कवर्धा में दोनो निर्वाचित प्रत्यिाषियों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे मंच पर उपस्थित थे।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया के प्रत्याशी श्रीमती भावना बोहरा को कुल 1 लाख 20 हजार 847 मत मिले और उनके निकटम कांग्रेस प्रत्याषी श्री नीलू चंद्रवंशी को 94 हजार 449 मत मिले। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा के प्रत्याशी श्री विजय शर्मा को 1 लाख 44 हजार 257 मत मिले और उनके निकटम कांग्रेस प्रत्याशी श्री मोहम्मद अकबर को 1 लाख 4 हजार 665 मत मिले।
विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया के रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप ठाकुर ने बताया कि चमेली कुर्रे (आम आदमी पार्टी) को 1651 मत, चैतराम राज (बहुजन समाज पार्टी) को 6214 मत, भाई रवि चंद्रवंषी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.) को 4783 मत, कमल बांधे (अधिवक्ता) (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी) को 502 मत, परदेषी राम जांगड़े (प्रबुद्ध रिपब्लिक पार्टी) को 276 मत, संदीप तिवारी राज (भारतीय सर्व हिताय समाज पार्टी) को 346 मत, अलिन्द कुमार साहू (निर्दलीय) को 337 मत, ओमकार साहू (निर्दलीय) को 451 मत, रेखा साहू (निर्दलीय) को 1001 मत, सच्चिदानंद कौषिक (निर्दलीय) को 2414 मत, सत्यप्रकाष बौद्ध (निर्दलीय) को 2053 मत और हरेन्द्र कुमार डाहिरे (निर्दलीय) को 1054 मत मिले। इस प्रकार डाले गए विधि मान्य मतों की कुल संख्या 02 लाख 36 हजार 378 मत, नोटा 2167 मत, प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 202 निविदत्त मतो की कुल संख्या 8 मत है।
विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा के रिटर्निंग अधिकारी श्री पी.सी. कोरी ने बताया कि अकबर भाई (बहुजन समाज पार्टी) को 1556 मत, खड्गराज सिंह (आम आदमी पार्टी) को 6334 मत, सुनील केषरवानी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.) को 2119 मत, परसादी लाल कुम्हरे (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी) को 2200 मत, अजय पाली (निर्दलीय) को 319 मत, पुष्पलता जोशी (निर्दलीय) को 213 मत, प्रकाष लहरे (निर्दलीय) को 237 मत, बिंदेष्वरी चंद्रिका (निर्दलीय) को 407 मत, बृजलाल देवांगन (निर्दलीय) को 598 मत, रामजी मेरावी (निर्दलीय) को 784 मत, राम लोचन (निर्दलीय) को 1772 मत, लक्ष्मी सत्यवंषी को 905 मत, लाखन सिंह(निर्दलीय) को 1700 मत और षिवनाथ निषाद को 2056 मत मिले। इस प्रकार डाले गए विधि मान्य मतों की कुल संख्या 2 लाख 70 हजार 122 मत, नोटा 925 मत, प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 463, निविदत्त मतो की कुल संख्या 23 मत है।

Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇

यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇

Related posts

बाज़ार चारभाठा में बालीबाल मैच उद्घाटन में पहुचे महेश चन्द्रवँशी

bpnewscg

महंगे दामों पर किसान खरीद रहे हैं यूरिया , अधिकारी दुकानदार पर मेहरबान 

bpnewscg

प्रकृति और संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ देश की रक्षा में भी आदिवासी समाज का योगदान अतुलनीय : भावना बोहरा

bpnewscg

Leave a Comment