BP NEWS CG
कवर्धापंडरियाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

सारंगपुर कला संकुल का संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द संपन्न 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , जिले बोड़ला ब्लाक अंतर्गत सारंगपुर संकुल का संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता दिनांक 21 12 2023 को संपन्न हो गया खेल का शुभारंभ दिनांक 20 12 2023 को संकुल प्राचार्य पी सी चंद्रवंशी संकुल समव्यक बी एल चंद्रवंशी सभी प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला सभी शिक्षक शिक्षिका व गणमान्य नागरिक की अतिथि में ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश धुर्वे की अध्यक्षता एवं उपसरपंच रामेश्वर धुर्वे की मुख्य अतिथि में हुआ 21 12 2023 को सभी विद्यालय के बच्चों ने खेल में दम कम दिखाई सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया दिनांक 21 12 2023 को पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि श्री नरेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य बोड़ला , अध्यक्षता श्री काशी राम उईके मंडल अध्यक्ष भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि श्री बजरहा पटेल जनपद सदस्य , भाजयुमो मंडल मंत्री कुलदीप चंद्रवंशी ,श्री अंबिका मानिकपुरी पंच एवं समस्त अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया बच्चों द्वारा रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नरेश चंद्रवंशी जी ने कहा जीतने वाले सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं हारने वाले को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द के द्वारा समस्त पंच एवं सरपंच के द्वारा टेंट साउंड पुरस्कार वितरण का व्यवस्था किया गया सभी बच्चों पुरस्कार पाकर अत्यंत प्रसन्न हुये नेऊरगांव खुर्द माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री संजय वर्मा जी एवं उनके स्टाफ के सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि पूरी व्यवस्था को शांतिपूर्ण कराने व मध्यान भोजन व्यवस्था स्वच्छ जल व्यवस्था प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मैदान की व्यवस्था खेल सुई धागा ,जलेबी, खुर्सी दौड़ , रस्सी दौड़ , कबड्डी,खो खो ,गोला फेंक ,दौड़ आदि खेलों में भाग लिया आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक एसके वर्मा द्वारा किया गया

 

Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇

यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇

 

 

Related posts

जिले के ग्रामीण अंचलों में 1 अप्रैल से प्रारंभ होगा छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण-2023 का कार्य

bpnewscg

गरीबों के फोर्टीफाइड चावल पर राइस मिलर की नजर , कोचियों से कराते है खरीदी 

bpnewscg

कबीरधाम के पंडरिया वन विभाग द्वारा बनाया गया सड़क पहली बरसात में धराशाई

bpnewscg

Leave a Comment