कवर्धा , विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीसरा सूची जारी किया जिसमें भावना सेवा संस्थान के समाज सेविका व कबीरधाम जिला पंचायत के सभापति को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र 71 से उम्मीदवार घोषित किया है । भावना बोहरा के उम्मीदवार घोषित होते ही पार्टियों कार्यकर्ताओं और भावना सेवा संस्थान से जुड़े लोगो में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है । लोग पटका फोड़कर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है ।