BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

डड़सेना कलार समाज आज हर क्षेत्र में तरक्की के नए सौपान गढ़ रहा है-उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज डड़सेना कलार समाज के वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए
कवर्धा। उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा आज कबीरधाम जिले के कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में आयोजित डड़सेना कलार समाज के वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने समाजिक पुस्तिका का विमोचन किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए हर संभव प्रयास एवं सहयोग का विश्वास दिलाया। मुख्य अतिथियों द्वारा समाज के आराध्य देव भागवन श्री सशस्त्र बाहु अर्जुन की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्जवलित कर वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में विवाह योग्य युवक-युवतियों ने अपने-अपने परिचय दिए। वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में उपममुख्यमंत्री श्री शर्मा ने समाज के 10 वी एंव 12 वी के 50 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान किया साथ ही समाज को गौरवान्ति करने वाले 26 समाजिक व्यक्तियों को डड़सेना गौरव सम्मान से सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस आयोजन के लिए डड़सेना कलार समाज का प्रशंसा की।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा को राज्य के उप मुख्यमंत्री के रूप में महती जवाबदारी मिलने और समाज को समय देने के लिए जिला डड़सेना कलार समाज की ओर से गज माजा से सम्मान किया गया। श्री शर्मा ने सम्मान से अभिभूत होकर अपने उद्बोधन में कहा की मेहनत और ईमानदारी डड़सेना कलार समाज की पहचान है। जिसके कारण समाज आज हर क्षेत्र में तरक्की के नए सोपान गढ़ रहा है। ये विशेषता समाज में आगे भी बने रहना चाहिए। इसके साथ ही अन्य समाजों को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता डड़सेना कलार समाज समाज में निहित है। राज्य की तरक्की और बेहतरी के लिए ये गुण जरूरी है। कार्यक्रम को पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतिराम चंद्रवंशी, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री कैलाश चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया।
डड़सेना कलार समाज के जिलाध्यक्ष श्री रूपेन्द्र जायसवाल ने बताया कि डड़सेना कलार समाज अपनी समाजिक परमंपराओं का निर्वहन करते हुए समाज को शसक्त व मजबूत बनाने, धन व समय की बचत के लिए नगर के हृदय स्थल सरदार पटेल मैदान में प्रथम बार विशाल रूप से सामजिक आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 116 गांव के सामाजिक स्वजाति जन एवं आस पास के जिलों से हजारों की संख्या में सवजाति एकत्र हुए। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बोड़ला उपाध्यक्ष श्री सनत जायसवाल, जिला डड़सेना कलार समाज बिलासपुर अशोक जायसवाल, अपर आयुक्त नगर निगम बिलासपुर राकेश जायसवाल, जिले के स्थानीय परिक्षेत्र अध्यक्ष बद्री जायसवाल, बृजनंदन जायसवाल, भूपत जायसवाल, श्याम लाल जायसवाल सहित जनप्रतिनिधि, समाज के वरिष्ठ नागरिक, युवा, महिलाएं उपस्थित थे। मंच संचालन श्री रामकुमार सिन्हा ने किया।

 

 

Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇

यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇

 

Related posts

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , भेजा जेल  धारा 376 ( 2 ) n भा.द.वि. 04,06 पास्को एक्ट पंजीबद्ध 

bpnewscg

जर्जर भवन में लगता है कुकदुर परियोजना डालामौहा के आंगनबाडी, ज़िम्मेदार जानकर कर रहे अनदेखी

bpnewscg

पंडरिया में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी,नड्डा की विजय संकल्प रैली का आयोजन,भावना बोहरा के पक्ष में करेंगे सभा को संबोधित

bpnewscg

Leave a Comment