BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा कवर्धा में पांच दिवसीय आवासीय योग-यज्ञ रोजगार शिविर में शामिल हुए

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा l  उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज रविवार को अंबेडकर भवन में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय योग-यज्ञ रोजगार शिविर के समापन अवसर में शामिल हुए। यह शिविर पतंजली योगपीठ हरिद्वार के तत्ववधान में आयोजित था। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के शिविर में पहुंचने पर पतंजलि योगपीठ के पदाधिकारियों ने पुष्पमाला एवं आरती लेकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आयोजन में हरिद्वार से आए स्वामी विप्रदेव जी, स्वामी नरेन्द्र देव, स्वामी राहुल देव, आचार्य यशवंत, योग गुरुजनों का छत्तीसगढ़ की इस पावनधरा में स्वागत किया।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे भारत मे योग शिक्षा की शुरुआत हुई है। उन्होंने राज्य के भी नागरिको अपने जीवन एवं दिनचर्या में योग से जुड़ने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि योग से सकारात्मक शक्ति मिलती है, इससे शरीर निरोग होता है। उन्होंने समिति की मांगों को सैद्धान्तिक सहमति देते हुए योग को और बढ़ावा देने के लिए हरसंभव छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मदद करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतिराम चंद्रवंशी, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री गणेश तिवारी, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री श्रीकांत उपाध्याय, श्री उमंग पाण्डेय, श्री अजय सिंह ठाकुर, श्री राजकुमार वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, पतंजली योगपीठ के सदस्य उपस्थित थे।
पंतजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी ने बताया कि इस पांच दिवसीय आवासीय योग-यज्ञ रोजगार शिविर का कबीरधाम जिला सहित कोरबा, जांजगीर, बेमेतरा, रायपुर, गौरेला-पेन्ड्रा-मारवाही, मुंगेली, राजनांदगांव, दुर्ग के लगभग 200 लोगों ने लाभ लिया। गाठियाबात, सरबाईकल, सुगर, बीपी, थायराईट, जैसे जटिल बिमारियों से पीड़ित लोगों ने अपना उपचार कराया। इस शिविर में हरिद्वार से आए थेरेपेस्टि श्री रामअवतार, श्री गणेश यादव, साकेत, श्री दीपक वैषणव, श्री हरेन्द्र चंद्रवंशी, हरीराम साहू, श्रीमती गौरी, श्रीमती भगवती पटेल, श्रीमती सरिता पटेल, श्रीमती परमेश्वरी निषाद ने अपनी सेवाएं दी।

 

 

 

Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇

यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇

 

Related posts

अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया आरोपी , पुलिस ने भेजा जेल

bpnewscg

अघोषित बिजली कटौती से माल्हनवाड़ा के किसान परेशान: विद्युत कार्यालय पहुंचकर पर्याप्त बिजली की रखी मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

cradmin

नाबालिक को भगाने वाला पकड़ाया धारा 137(2), 87, 64, 3(5) बी. एन.एस., धारा 04 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही

bpnewscg

Leave a Comment