कवर्धा , उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियों के समीक्षा बैठक में कबीरधाम जिले के गन्ना उत्पादक किसानों से किए वादा को पूरा करते हुए उस दिशा में अपना कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने जिले के सहकारी शक्कर कारखाना के शेयरधारी गन्ना उत्पादक किसानों को 50 किलो शक्कर देने सहकारी शक्कर कारखाना के एमडी को निर्देशित किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि शक्कर वितरण करने के कोई विभागीय दिक्कत आ रही है तो शीघ्रता से राज्य सहकारिता विभाग को मार्गदर्शन पत्र भेजे और उसकी कापी मुझे उपलब्ध कराए ताकि शासन स्तर पर इसका ठोस निराकरण करते हुए गन्ना उत्पादक किसानों के हित मे एक अच्छा काम हो सके।
Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇
यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇